December 19, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

किसी महारानी से कम नहीं हैं नोरा फतेही का यह विंटेज लुक, ढाया अपनी खूबसूरती का कहर !

किसी महारानी से कम नहीं हैं नोरा फतेही का यह विंटेज लुक, ढाया अपनी खूबसूरती का कहर !

अगर बॉलीवुड बाला नोरा फतेही की बात करें तो अपने डांस और खूबसूरती से उन्होंने सभी का दिल जीता हैं। इसी के साथ ही वे अपने लुक को लेकर भी सुर्खियाँ बटोरती हैं। सोशल मीडिया पर उनके दीवानों की कमी नहीं हैं जो उनकी एक झलक को तरसते हैं। ऐसा ही एक विंटेज लुक नोरा का अब सामने आया हैं जिसमें वे अपनी खूबसूरती का कहर बरपा रही हैं। मशहूर डिजाइनर अबु जानी संदीप खोसला के खास कलेक्शन के लिए नोरा ने मोतियों का ब्लाउज पहन रखा था। जिसमे वो सल्ट्री अवतार में तो दिख ही रही थीं। वहीं उनका पूरा लुक किसी महारानी की तरह दिख रहा था। तो आगे की स्लाइड में देखिए नोरा की खूबसूरत तस्वीरें।

किसी महारानी से कम नहीं हैं नोरा फतेही का यह विंटेज लुक, ढाया अपनी खूबसूरती का कहर !

यह भी पढे: मौनी रॉय ने समंदर किनारे बिखेरा अदाओं का जलवा, न्यूड थाई-हाई स्लिट ड्रेस में नोरा फतेही ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा !

नोरा हर लुक में कहर ढाती हैं। फिर वो चाहे उनका वेस्टर्न कपड़ों में सेक्सी लुक हो या फिर देसी इंडियन कपड़ों में लुक। हर बार की तरह इस बार भी नोरा की तस्वीरों पर फैंस मर मिटे हैं। मोतियों की डिजाइन वाले स्टेटमेंट ब्लाउज के साथ सफेद रंग की जामदानी साड़ी और ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में वो किसी महारानी की तरह दिख रही हैं। वहीं उनका विंटेज लुक हर किसी का दिल लुभा रहा है।

किसी महारानी से कम नहीं हैं नोरा फतेही का यह विंटेज लुक, ढाया अपनी खूबसूरती का कहर !

यह भी पढे: प्रिंटेड क्रॉप टॉप-जैकेट में Nora Fatehi ने लगाई इंटरनेट पर आग, फोटोज हुई वायरल !

गहरे रंग की लिपस्टिक और बालों को खास अंदाज में कर्ल किया गया है। वहीं इस स्टेटमेंट ब्लाउज को क्रिस्टल के चोकर नेकपीस के साथ टीमअप किया गया है। ये सारी चीजें नोरा के लुक में चार चांद लगाने के लिए काफी दिख रही हैं। वहीं नोरा की ये तस्वीर बॉलीवुड की एक्ट्रेस मधुबाला की याद दिला रही है जो कि मोतियों की ज्वैलरी से बेहद लगाव रखती थीं।