Lucky child in Astrology in Hindi: आपको बता दें कि न्यूमेरोलॉजी के अनुसार कुछ खास तारीखों में पैदा हुए बच्चे बहुत ही जायदा भाग्यशाली होते हैं. इन तारीखों में जन्मे लोग ना केवल अपने जीवन में खूब सफलता पाते हैं, बल्कि अपने परिवार के लिए भी बहुत लकी साबित होते हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 1 और मूलांक 7 के जातक बहुत भाग्यशाली होते हैं. यानी कि किसी भी महीने की 1, 10, 28, 19 तारीख को जन्मे बच्चे का मूलांक 1 होगा. वहीं किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख को जन्मे बच्चे का मूलांक 7 होगा. आइए जानते हैं कि नंबर 1 और नंबर 7 वाले बच्चों की खासियतें और उनका भविष्य-
मूलांक 1 वाले बच्चे होते हैं बेहद पढ़ाई में तेज
मूलांक 1 यानी कि किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को जन्मे बच्चे पढ़ने में बहुत तेज होते हैं. ये बच्चे बचपन से ही पढ़ाई में टॉप करते हैं और अपने परिवार का नाम रोशन करते हैं. आगे जाकर ये बच्चे उच्च शिक्षा लेते हैं और शानदार करियर बनाते हैं. ये राजनीति, सिविल सर्विस, रक्षा जैसे क्षेत्रों में जाते हैं. इसके अलावा भी ये बच्चे जिस भी क्षेत्र में जाएं खूब नाम और पैसा कमाते हैं. ये बच्चे कम उम्र में ही लोकप्रियता पा लेते हैं.
पूरे परिवार की किस्मत बदल देते हैं मूलांक 7 वाले बच्चे
नंबर 7 को ज्योतिष में बहुत शुभ और महत्वपूर्ण माना गया है. वहीं अंक ज्योतिष में भी 7 नंबर या मूलांक 7 के जातकों को बहुत लकी माना गया है. मूलांक 7 के जातक पैदाइशी तौर पर लकी होते हैं. इनके पैदा होते ही परिवार का भाग्य चमक जाता है. परिवार की आर्थिक स्थिति बदल जाती है. ये जातक सूर्य के प्रभाव से खूब आत्मविश्वासी, निडर और साहसी होते हैं. यदि व्यापार, राजनीति में जाएं तो खूब धनवान बनते हैं और नाम भी कमाते हैं. किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीखों में जन्मे बच्चे अपनी पैदाइश के बाद से ही परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ाते हैं. साथ ही ये बच्चे अपने कोमल स्वभाव के कारण परिवार में सभी का खूब प्यार भी पाते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. visitorplacesofindia इसकी पुष्टि नहीं करता है.
More Stories
Chandra Grahan 2023: शरद पूर्णिमा का त्यौहार पड़ेगा साल के आखिरी चंद्र ग्रहण के साये में; रखें इन बातों का ख्याल !
Palmistry: हथेली पर शुक्र पर्वत आपके भाग्य को दर्शाता है, इससे अपने भविष्य का आकलन करें।
Solar Eclipse 2023: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कल, जानिए किस राशि पर बरसेगा पैसा और किसे रहना होगा सावधान!