कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ाया गया था जो की अब मई को समाप्त होने जा रहा हैं। लॉकडाउन के इस समय में लोग अपना अधिकतर समय टीवी-मोबाइल पर ही गुजार रहे हैं। खासतौर से लोग ऑनलाइन गेम्स की तरफ रूख कर रहे हैं। लेकिन यह गेम कब आपका ईगो हर्ट कर दे कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला गुजरात के वड़ोदरा में जहाँ ऑनलाइन लूडो में हार मिलने के कारण गुस्साए पति ने पत्नी की रीढ़ की हड्डी ही तोड़ दी।
एक समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार वडोदरा की रहने वाली 24 साल की महिला ने घर में खाली समय में अपने पति को ऑनलाइन लूडो खेलने के लिए आमंत्रित किया। जिसके बाद दोनो लूडो खेलने लगे। बताया गया है कि पत्नी से लगातार 3-4 बार हारने के बाद पति का ईगो हर्ट हो गया और वह पत्नी से झगड़ने लगा। जिसके बाद गुस्से में ज्यादा मारपीट के दौरान पति से पत्नी की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी।
बता दें पति एक इलेक्ट्रानिक कंपनी में काम करता है वही पत्नी भी घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है। पत्नी ने इसके अलावा ब्यूटीशियन का कोर्स भी किया हुआ है। फिलहाल पुलिस ने बताया कि पूरी घटना के बाद पति ने पत्नी से मांफी मांग ली। इस वजह से पत्नी ने पुलिस शिकायत नहीं दर्ज कराई है।
More Stories
Couple Romance in Car: स्कूटी की वारदात बाद अब CM आवास के पास चलती कार में रोमांस करता नजर आया कपल, वीडियो वायरल !
Video: ट्रैफिक जाम में फंसे बेंगलुरु के डॉक्टर ने समय पर महत्वपूर्ण सर्जरी करने के लिए दौड़ा 3 किमी !
UP News: प्रयागराज की गलियों में विचरण कर रहे मगरमच्छ को पकड़ने में लोगों के छूटे पसीने, खा गया कई सुअर !