कोरोना के इस कहर ने सभी को परेशान करके रखा हुआ हैं और घर में बंद रहने पर मजबूर कर दिया हैं। इस लॉकडाउन की वजह से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा हैं। लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिन्हें शराब ना मिल पाने की वजह से बड़ी तकलीफ हुई हैं। जी हाँ, आपको जानकर हैरानी होगी की लॉकडाउन के इस समय में गूगल पर शराब को लेकर सबसे ज्यादा ऐसी बात सर्च की जा रही हैं जो सोच पाना भी मुश्किल हैं।
नशे के शौकीन लोग घर बैठ कर शराब और अल्कोहल पाने के लिए जुगाड़ खोज रहे हैं। ऐसी ही कुछ जुगाड़ ये अल्कोहल प्रेमी गूगल से खोजने में लगे हैं। ये बात आपको हैरान कर सकती है लेकिन यह सच है कि शराब के दीवाने लोग गूगल पर “घर पर शराब कैसे बनाए” सर्च कर रहे हैं। ऑनलाइन सर्च किए जाने वाले सवालों में यह सवाल अब सबसे पहले नंबर पर आ गया है। चौंकाने वाली बात ये हैं कि ऐसा भारत के ही लोग कर रहे हैं।
इस बारे में गूगल ट्रेंड्स के अनुसार, 22 से 28 मार्च के दौरान भारत में सबसे ज्यादा “घर पर शराब बनाने का तरीका” सबसे ज्यादा ऑनलाइन सर्च किया गया है। गौर करने वाली बात ये हैं कि यह वही सप्ताह था जब पीएम मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की थी। लॉकडाउन के कारण देश में शराब और अन्य नशे की सामग्री पर प्रतिबंध लगा हुआ है। कुछ जगहों पर चोरी से शराब बेचीं जा रही है तो कहीं इनके दामों में जबरदस्त तेजी आई है। ऐसे में परेशान नशेबाजों ने गूगल पर ही अपनी परेशानी दूर करने की कोशिश की।
More Stories
Couple Romance in Car: स्कूटी की वारदात बाद अब CM आवास के पास चलती कार में रोमांस करता नजर आया कपल, वीडियो वायरल !
Video: ट्रैफिक जाम में फंसे बेंगलुरु के डॉक्टर ने समय पर महत्वपूर्ण सर्जरी करने के लिए दौड़ा 3 किमी !
UP News: प्रयागराज की गलियों में विचरण कर रहे मगरमच्छ को पकड़ने में लोगों के छूटे पसीने, खा गया कई सुअर !