पेट्रोल-डीजल (Petrol diesel price) की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज रविवार 10 अक्टूबर को पेट्रोल में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 104.14 रुपये और डीजल 92.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 110.12 रुपये व डीजल की कीमत 100.66 रुपये प्रति लीटर है। इस महीने 10 दिन में पेट्रोल-डीजल 9 बार महंगे हो चुके हैं। इससे पेट्रोल 2.50 और डीजल 2.95 रुपए तक महंगा हो चुका है।
बता दें कि राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भाव में अंतर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगाए टैक्स एवं ढुलाई के दाम की वजह से अलग अलग होता है। देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है।
ये है चार महानगरों में पेट्रोल डीजल का भाव
– दिल्ली पेट्रोल 104.14 रुपये और डीजल 92.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 110.12 रुपये और डीजल 100.66 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 101.53 रुपये और डीजल 97.26 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 104.80 रुपये और डीजल 95.93 रुपये प्रति लीटर
शहर – पेट्रोल (रुपये/लीटर) – डीज़ल (रुपये/लीटर)
हैदराबाद – 108.33 – 101.27
बेंगलुरु – 107.77 – 98.52
पटना – 107.29 – 99.36
रांची – 98.66 – 97.98
लखनऊ – 101.18 – 93.26
भोपाल – 112.69 – 101.91
चंडीगढ़ – 100.24 – 92.55
श्रीगंगानगर -116.18 – 106.86
अनूपपुर – 115.51 – 104.52
जयपुर – 111.23 – 102.31
परभणी – 112.67 – 101.57
घर बैठे चेक करें अपने शहर का रेट्स
नए रेट्स की जानकारी आप वेबसाइट पर जाकर और मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं। आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा। अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !