June 30, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

Nepal : पोखरा में बड़ा विमान हादसा, 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर थे सवार !

nepal-plane-crash

नेपाल में बड़ा विमान हादसा घटने की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा एक यात्री विमान क्रैश हो गया है. इस विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे. ये हादसा पोखरा के पास हादसे का शिकार हो गया. क्रैश विमान यति एयरलाइंस का बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी (Santokh Singh Chaudhary) की हार्ट अटैक से मौत !

एएनआई ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फिलहाल बचाव कार्य जारी है और इसके लिए एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. इस हादसे के बारे में ज्यादा विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है.