December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

भारत में कई धार्मिक और राजनीतिक आयोजनों की वजह से भी फैला कोरोना संक्रमण: WHO !

भारत में कई धार्मिक और राजनीतिक आयोजनों की वजह से भी फैला कोरोना संक्रमण: WHO !

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट से यह साबित हो चुका है कि भारत में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने की प्रमुख वजह पिछले महीने हुए चुनाव और कुंभ भी है। WHO की तरफ से कोरोना को लेकर बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ने के पीछे कई वजह है जिनमें धार्मिक और राजनीतिक इवेंट्स भी शामिल है। WHO ने किसी इवेंट का नाम तो नहीं लिया लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि धार्मिक और राजनीतिक इवेंट्स में भारी भीड़ जुटना भी संक्रमण बढ़ने की वजहों में शामिल है। इन इवेंट्स में कोताही बरती गई। WHO ने यह भी कहा है कि संक्रमण बढ़ने में इन फैक्टर्स की कितनी भूमिका रही, इस बारे में स्थिति साफ नहीं है।

WHO का कहना है कि भारत में कोरोना का B.1.1.7 वैरिएंट पहली बार अक्टूबर 2020 में सामने आया था। यहां कोरोना के मामलों और मौतों में दोबारा बढ़ोतरी से B.1.1.7 और B.1.612 जैसे कुछ दूसरे वैरिएंट्स को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के वीकली अपडेट में कहा गया है कि भारत के कोरोना पॉजिटिव सैंपल्स में से 0.1% को ग्लोबल इनिशिएटिव ऑन शेयरिंग ऑल इन्फ्लूएन्जा डेटा (GISAID) पर सीक्वेंस किया गया था। ताकि कोरोना वैरिएंट्स का पता लगाया जा सके। इसमें सामने आया कि B.1.1.7 और B.1.612 जैसे कई वैरिएंट्स की वजह से भारत में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई।

कोरोना के दोनों वैरिएंट्स की ग्रोथ ज्यादा

WHO के मुताबिक अप्रैल के आखिर तक भारत में कोरोना के 21% केसों में B.1.617.1 वैरिएंट और 7% में B.1.617.2 पाया गया। यह बात भी सामने आई कि दूसरे वैरिएंट्स के मुकाबले इन दोनों वैरिएंट्स की ग्रोथ रेट काफी ज्यादा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक भारत के बाद B.1.617 के सबसे ज्यादा मामले ब्रिटेन में आए हैं।

लगातार दूसरे दिन 4 हजार से ज्यादा मौतें

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। बुधवार को 3 लाख 62 हजार 727 नए मरीजों की पहचान हुई, 3 लाख 52 हजार 181 मरीज ठीक हुए है। बीते दिन देश में 4,128 मरीजों की मौत भी हुई। यह लगातार दूसरा दिन है, जब 4 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना की वजह से मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना महामारी की चपेट में अब तक 2.37 करोड़ लोग आ चुके हैं। अब तक कुल 1.97 करोड़ लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। बीते कुछ दिनों से औसतन 3 लाख से ज्यादा लोग रिकवर हो रहे हैं। अभी कुल 37.10 लाख एक्टिव मरीज है जिनका इलाज चल रहा है।

भारत के टॉप-5 राज्य जहां सबसे ज्यादा कहर

देश के करीब 54% एक्टिव केस महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में है।

राज्य – एक्टिव मरीज

महाराष्ट्र – 5,46,129
कर्नाटक – 5,92,182
केरल – 4,32,787
उत्तर प्रदेश – 2,06,615
राजस्थान – 2,09,110

कोरोना केस में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है। अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या भारत में ही है। मौत के मामले भारत तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। अमेरिका और ब्राजील में सबसे ज्यादा मौत हुई है। दुनिया में कोरोना के अब तक 16.03 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 33.31 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13.90 करोड़ लोगों ने कोरोना को मात दी है। फिलहाल 1.89 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें 1.88 करोड़ लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और 1.06 लाख लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।