December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

दमदार अभिनय, क्यूट सी स्माइल के लिए बाॅलीवुड में जानीं जाती हैं प्रीति जिंटा !

दमदार अभिनय, क्यूट सी स्माइल के लिए बाॅलीवुड में जानीं जाती हैं प्रीति जिंटा !

नई दिल्लीः फिल्म एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का आज 46वां बर्थडे है। प्रीति का जन्म 31 जनवरी 1975 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ था। प्रीति अपने दमदार अभिनय और क्यूट सी स्माइल के लिए जानीं जाती हैं। प्रीति जिंटा ने 1998 में फिल्म दिल से बाॅलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन इस फिल्म में उनका बहुत छोटा सा रोल था। प्रीति को इसी साल फिल्म सोल्जर में मुख्य भूमिका में काम करने का अवसर मिला था। इस फिल्म के बाद प्रीति जिंटा ने सभी के दिलोें पर राज कर लिया। प्रीति को उनके अभिनय के लिए कई पुरस्कार भी मिले है।


फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके (2001), दिल चाहता है (2001), दिल है तुम्हारा (2002), और अरमान (2003) में उनकी भूमिका की खूब सराहना हुई। जिंटा को फिल्म कल हो ना हो में उनके प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी दिया गया। प्रीति जिंदा की दो फिल्मों ‘कोई मिल गया’ और वीर-जारा ने कमाई के सारे रिकाॅर्ड भी तोड़ दिये थे। प्रीति जिंटा से जुड़ा एक किस्सा काफी सुर्खियों में रहा था। जब प्रीति जिंटा, सलमान खान और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘चोरी-चोरी, चुपके-चुपके’ में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का पैसा लगा था। जबकि कागज पर भरत शाह का पैसा दिखाया गया। पुलिस ने छानबीन के दौरान फिल्म की प्रिंट को सील कर दिया था। इस फिल्म का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था।


इस दौरान शाहरुख खान, सलमान खान और रानी मुखर्जी को धमकी भरे फोन भी मिले थे। सभी कलाकार पुलिस के पास धमकियां मिलने की शिकायत भी लेकर पहुंचे थे लेकिन जब न्यायालय में गवाही देने की बात हुई तो सभी पीछे हट गए। उस समय एकमात्र अभिनेत्री प्रीति जिंटा थी, जो अदालत में गवाही देने पहुंची थी। प्रीति जिंटा ने कोर्ट में स्वीकार किया था कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकी भरे फोन आ रहे हैं और पैसों की भी डिमांड की जा रही है। मामला अंडरवर्ल्ड से जुड़ा होने के चलते प्रीति जिंटा के बयान को कैमरे पर रिकॉर्ड किया गया था। उस समय अभिनेत्री प्रीति जिंटा की इस बहादुरी से फिल्म इंडस्ट्री हिल गई थी। लोगों ने उनके इस कदम की सराहना भी की थी।