महाराष्ट्र के पुणे में एक टीचर द्वारा स्टूडेंट को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद शिक्षक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी शिक्षक का नाम भगवान महाराज पोहाने है। पुणे स्थित धार्मिक शैक्षणिक संस्थान में पढ़ने वाले एक 11 साल के छात्र को टीचर ने हरिपाठ (श्लोक) सुनाने को कहा। छात्र द्वारा श्लोक नहीं सुनाने पर शिक्षक ने उसे छड़ी से पीटा। मिली जानकारी के अनुसार, घटना 10 दिन पूर्व पुणे के आलंदी इलाके स्थित माउली ज्ञानराज प्रसाद आध्यात्मिक शिक्षण संस्था की है। नाबालिग छात्र ठीक तरह से ‘हरिपाठ’ नहीं सुना पाया। जिसके बाद भगवान पोहाने को गुस्सा आ गया और उन्होंने बच्चे को छड़ी से बेरहमी से पीटा।
उन्होंने उसके हाथ-पैर और छाती पर छड़ी से वार किया। वह मासूम को तब तक पीटते रहे जब तक वह बेसुध नहीं हो गया। पिटाई में नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। पिंपरी चिंचवाड़ स्थित जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है।
आलंदी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिजनों की शिकायत पर भगवान पोहाने के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज किया गया है। पोहाने को बीते गुरुवार परभणी से हिरासत में लेकर पुणे लाया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
More Stories
Couple Romance in Car: स्कूटी की वारदात बाद अब CM आवास के पास चलती कार में रोमांस करता नजर आया कपल, वीडियो वायरल !
Video: ट्रैफिक जाम में फंसे बेंगलुरु के डॉक्टर ने समय पर महत्वपूर्ण सर्जरी करने के लिए दौड़ा 3 किमी !
UP News: प्रयागराज की गलियों में विचरण कर रहे मगरमच्छ को पकड़ने में लोगों के छूटे पसीने, खा गया कई सुअर !