जालंधर के श्री गुरू रविदास चौक पर बजरी से भरे ट्रक ने ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक पर सवार महिला नीचे गिर गई और ट्रक उसके सिर के ऊपर से निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
मृतका की उम्र 30 साल
अकाउंटेंट का काम करने वाले राहुल कुमार निवासी मलका मोहल्ले ने बताया कि सोमवार रात को वह पत्नी के साथ घूमने के लिए गए थे। उनके साथ 5 साल का बेटा भी था। जब वह घर की तरफ जाने लगे तो चौक पर ट्रैफिक सिग्नल रेड था। उन्होंने बाइक रोक ली। ट्रैफिक सिग्नल ग्रीन हुआ ही था कि पीछे से आए ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी पत्नी अनु नीचे गिर पड़ी और वह भी बच्चे के साथ गिर पड़े। ट्रक उनकी पत्नी अनु के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उनकी वहीं मौत हो गई। मृतका की उम्र 30 साल है।
ASI गोपाल सिंह ने कहा कि दुर्घटना करने वाला ट्रक भाग गया और किसी के पास उसका नंबर भी नहीं है। पुलिस इन इलाकों में लगे CCTV खंगाल रही है, ताकि उसके बारे में सुराग लगाया जा सके
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !