पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के ग्राहकों के लिए आज यानि 1 फरवरी से ATM से कैश निकालने में दिक्कत आ सकती है। बैंक ने एक ट्वीट कर बताया है कि 1 फरवरी 2021 से बैंक का बैंक का कार्ड Non-EMV वाले ATM मशीन में नहीं चलेगा।
बैंक ने एक ट्वीट करके बताया, ‘अपने ATM में किसी भी तरह के फ्रॉड को रोकने के लिए Non-EMV वाले ATM मशीन से ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी गई है।’
क्या होता Non-EMV वाले ATM?
आप जब ATM से पैसे निकालने जाते होंगे तो आपको दो तरह की मशीन मिलते हैं। एक मशीन में आप कार्ड Insert करके निकाल लेते हैं। फिर ट्रांजैक्शन करते हैं। इस तरह के ATM में Magnetic Strips के जरिए मशीन आपके कार्ड का डेटा रीड करता है। ये non-EMV वाले ATM मशीन होते हैं। तो याद रखिए आज से पंजाब नेशनल बैंक के कार्ड इस तरह के ATM में नहीं चलेंगे।
दूसरे तरह के ATM में जब आप कार्ड मशीन में Insert करते हैं तो मशीन कार्ड होल्ड कर लेती है। इसके बाद आप ट्रांजैक्शन करते हैं। ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद ही आप मशीन से कार्ड निकाल पाते हैं। तो 1 फरवरी से पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सिर्फ इसी तरह के ATM मशीन से पैसे प्राप्त कर सकेंगे।
आपको बता दे, दिसंबर 2020 में बैंक ने एटीएम से कैश निकालने के नियमों में बदलाव किया था। जिसमें ओटीपी आधारित नकदी निकासी सुविधा की शुरुआत की गई थी। इस सुविधा के अंतर्गत खाताधारकों को 10 हजार रुपये से ज्यादा कैश निकालने के लिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाता है। बिना ओटीपी के कैश निकलना संभव नहीं है।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !