December 22, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

Watch viral video: मुंबई मे राज ठाकरे की पार्टी के नेता ने एक महिला को जड़ा थप्पड़ और दिया धक्का !

Watch viral video: मुंबई मे राज ठाकरे की पार्टी के नेता ने एक महिला को जड़ा थप्पड़ और दिया धक्का !

मुंबई: मुंबई मे राज ठाकरे की पार्टी के नेता का एक विडियो वाइरल हो रहा है, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का एक कार्यकर्ता एक बूढ़ी महिला को थप्पड़ मारते हुए और उसे धक्का देते हुए कैमरे में कैद हो गया, जब उसने अपनी दुकान के सामने एक पोस्टर लगाए जाने पर आपत्ति जताई।

यह भी पढ़ें:Maharashtra train accident: महाराष्ट्र के गोंदिया में पैसेंजर ट्रेन के मालगाड़ी से टकराने से 50 से अधिक घायल !

80 सेकेंड के वीडियो क्लिप में, कुछ लोग पीड़िता को खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन वह लगातार मारपीट, थप्पड़, धक्का-मुक्की का विरोध करते दिख रही हैं. हालांकि, आखिर में वे सड़क पर गिर जाती हैं. पूरे घटनाक्रम में स्थानीय लोग हस्तक्षेप करते नहीं दिखाते हैं.

मिली जानकारी अनुसार मंदिर के लिए मशहूर मुंबा देवी इलाके में राज ठाकरे के पार्टी कार्यकर्ता बांस के खंभे लगा रहे थे, लेकिन प्रकाश देवी ने उनसे कहा कि वे उनकी दवा की दुकान के सामने खंबे ना लगाएं. बाद में उन्होंने कहा कि न केवल उनके साथ मारपीट की गई बल्कि मनसे के कार्यकर्ताओं ने उन्हें गालियां भी दीं.

बाद में उन्होंने कहा कि न केवल उनके साथ मारपीट की गई बल्कि मनसे के कार्यकर्ताओं ने उन्हें गालियां भी दीं. फिलहाल पूरी घटना में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. अपने चाचा बाल ठाकरे की शिवसेना छोड़ने के बाद राज ठाकरे द्वारा बनाई गई पार्टी मनसे ने भी तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.