December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

भरतपुर: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में भाई, बहन और दो भांजों की हुई मौत !

भरतपुर: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में भाई, बहन और दो भांजों की हुई मौत !

भरतपुर में मंगलवार देर शाम हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। हादसा जिले के पहाड़ी-गोपालगढ़ सड़क मार्ग पर हुआ। जहां तेज रफ्तार कार ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर युवक, उसकी बहन और सात और पांच साल के दो भांजे सवार थे। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हैं। तटकर इतनी जबरस्त थी कि कार पलटकर खेत में जा गिरी, जबकि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में मौके पर पर ही बाइक सवार हासम और दो बच्चे फैजान (7) व फायन (3) की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि पहाड़ी के घाटमी गांव का रहने वाला हासम अपनी बहन वसगरी और उसके दो बच्चों को सिहावली गांव से बाइक पर बैठाकर ला रहा था। रास्ते में बरखेड़ा के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। बाइक सवार महिला वसगरी और कार सवार जावेद और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची गोपालगढ़ थाना पुलिस ने घायलों को पहाड़ी सीएचसी पहुंचाया। वहां जावेद और वसगरी की गंभीर हालत देखते हुए उसे अलवर रेफर कर दिया। अलवर में वसगरी की मौत हो गई, जबकि जावेद की हालत गंभीर है।