राजस्थान के नागौर जिले में एक दलित महिला के साथ गैंगरेप की बेहद दरिंदगी भरी और शर्मनाक घटना सामने आई है। खेत में बने मकान में मट्ठा लेने पहुंची एक दलित महिला को पकड़ कर तीन आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इतना ही नहीं हवस में डूबे इन दरिंदों ने महिला के गुप्तांग में बोतल डाल दी, वह दर्द से कराहती रही, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। 19 जनवरी को हुई इस वारदात की रिपोर्ट दर्ज करने में थाना प्रभारी टालमटोल करते रहे। बाद में बड़े अफसरों के दखल के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई। आरोपी फरार हैं और दहशत में हैं।
पुलिस के मुताबिक यह घटना जिले के परबतसर इलाके में 19 जनवरी को तब हुई, जब दलित महिला ने पड़ोस के खेत में बने एक मकान में मट्टा याने छाछ लेने गई थी। उसी समय पास के खेतों में काम कर रहे तीन युवक उसके पास आए और जबर्दस्ती करने लगे। उसने तीनों युवकों के चंगुल से भाग निकलने की भरसक कोशिश की, लेकिन तब तक उन युवकों ने उसे दबोच लिया और बारी-बारी से रेप किया। इसके बाद तीनों उसके प्राइवेट पार्ट में बोतल डाल दी। महिला का कहना है कि आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद उसे धमकी देते हुए कहा कि यदि किसी से कहा तो जान से मार देंगे।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !