Raju Srivastav health update: एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक, भारतीय टेलीविजन के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 15 दिनों के बाद अब होश मे आए है, सब फैंस की दुआओं का असर है। राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद आया होश। उन्हें 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है। 15 दिनों से जिंदगी की जंग लड़ रहे राजू अभी वेंटिलेटर पर हैं। उनके होश मे आते ही फैंस मे खुशी की लहर दौध उठी।
सूत्रों के मुताबिक राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) के पर्सनल सेक्रेटरी गर्वित नारंग ने बताया कि एम्स के डॉक्टर राजू श्रीवास्तव की सेहत की निगरानी लगातार कर रहे हैं। उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव का परिवार (Raju Srivastav family) लगातार उनके फैंस से अपील कर रहा था कि वह किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। कॉमेडियन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से परिवार ने पोस्ट कर लिखा था, ‘राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर है। अफवाहों पर ध्यान न दें। उनके उत्तम स्वास्थ के लिए प्रार्थना करते रहें।’
Raju Srivastava gained consciousness today after 15 days, he's being monitored by doctors at AIIMS Delhi. His health condition is improving: Garvit Narang, his Personal Secy
He was admitted here on Aug 10 after experiencing chest pain & collapsing while working out at the gym. pic.twitter.com/kmPfqRey1a
— ANI (@ANI) August 25, 2022
अच्छी सेहत के लिए हुआ हवन
राजू श्रीवास्तव की तबीयत बिगड़ने के बाद फैंस उनकी अच्छी सेहत के लिए लगातार प्रार्थना कर रहे थे। कॉमेडियन के होमटाउन कानपुर में फैंस ने मंदिर में हवन भी कराया था। इससे पहले राजू श्रीवास्तव के भाई (Raju Srivastav brother) दीपू श्रीवास्तव ने भी वीडियो जारी कर अफवाह फैलाने वालों पर निशाना साधा था। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में दीपू श्रीवास्तव ने कहा था, ‘राजू को वेंटिलेटर से हटाने की खबरें निराधार है। राजू की हालत स्थिर है और डॉक्टर अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं और उन्हें बेहतरीन ट्रीटमेंट दे रहे हैं। डॉक्टर ने कहा है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।’
राजू श्रीवास्तव के परिवार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कॉमेडियन की सेहत बिगड़ने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी वाइफ शिखा श्रीवास्व को फोन किया था। पीएम मोदी ने फोन पर राजू के स्वास्थय की जानकारी ली थी। वहीं, सुनील पाल, शेखर सुमन, मुकेश खन्ना समेत राजू के करीबी दोस्त उनकी हेल्थ से जुड़ी अपडेट सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर कर रहे थे।
More Stories
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Poonam Pandey Fake Death Row: जानिए पूनम पांडे और उनके विवादों के बारे में, जिनहोने फेम के लिए मौत का रचाया खेल !
AFGHANISTAN MOSQUE BLAST: जुमे की नमाज के दौरान शिया मस्जिद में विस्फोट से सात की मौत, लगभग 40 घायल!