नई दिल्ली: राष्ट्रपति के एक प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति भवन एक दिसंबर से सिर्फ दो दिनों के बजाय सप्ताह में पांच दिन जनता के लिए खुला रहेगा। छुट्टियों को छोड़कर प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच निर्देशित पर्यटन प्रदान किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: वायरल वीडियो में तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन की मालिश करता दिख रहा शख्स रेप का आरोपी !
जानकारी के अनुसार, बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन के दौरे के अतिरिक्त आगन्तुक सप्ताह में छह दिन मंगलवार से रविवार (राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर में जा सकते हैं. प्रत्येक शनिवार को आगन्तुक प्रातः आठ बजे से 9 बजे तक राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में चेंज ऑफ गार्ड समारोह भी देख सकते हैं.
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Poonam Pandey Fake Death Row: जानिए पूनम पांडे और उनके विवादों के बारे में, जिनहोने फेम के लिए मौत का रचाया खेल !