July 9, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

नई दिल्ली: 1 दिसंबर से राष्ट्रपति भवन सप्ताह में 5 दिन जनता के लिए खुला रहेगा !

1 दिसंबर से राष्ट्रपति भवन सप्ताह में 5 दिन जनता के लिए खुला रहेगा !

नई दिल्ली: राष्ट्रपति के एक प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति भवन एक दिसंबर से सिर्फ दो दिनों के बजाय सप्ताह में पांच दिन जनता के लिए खुला रहेगा। छुट्टियों को छोड़कर प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच निर्देशित पर्यटन प्रदान किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: वायरल वीडियो में तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन की मालिश करता दिख रहा शख्स रेप का आरोपी !

जानकारी के अनुसार, बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन के दौरे के अतिरिक्त आगन्तुक सप्ताह में छह दिन मंगलवार से रविवार (राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर में जा सकते हैं. प्रत्येक शनिवार को आगन्तुक प्रातः आठ बजे से 9 बजे तक राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में चेंज ऑफ गार्ड समारोह भी देख सकते हैं.