West Bengal news: आधार कार्ड या राशन कार्ड में कभी-कभी कुछ जानकारी में गड़बड़ी हो जाती है। कभी नाम गलत हो जाता है तो कभी पता गलत हो जाता है लेकिन इस बार एक शख्स के राशन कार्ड में ऐसी गड़बड़ी हुई कि वो अपना आपा ही खो बैठा। इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को कुत्तों की तरह भौंकते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को देखकर अब आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर कोई भी व्यक्ति सड़क पर इस तरह की हरकत क्यों करेगा। दरअसल हुआ यूं कि इस शख्स के राशन कार्ड में गलत नाम छपकर आ गया। आपको भी ये जानकर झटका लग सकता है कि शख्स का नाम दत्ता था लेकिन गलती से इसकी जगह कुत्ता लिख दिया।’द’ शब्द की जगह ‘क’ आने से अर्थ का अनर्थ ही हो गया। यही वजह थी कि शख्स भड़क गया और अफसरों के सामने कुत्तों की तरह भौंकने लगा। महज 46 सेकेंड के इस वीडियो को देखकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इस शख्स की हालत पर हंसते नजर आए तो कुछ ने इस गलती के लिए संबंधित अधिकारियों से माफी मांगने की बात कही।
Written Kutta instead of Dutta in his Ration card pic.twitter.com/W1Qztmu2xB
— ™ (@Rajoo_Bhau) November 19, 2022
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Poonam Pandey Fake Death Row: जानिए पूनम पांडे और उनके विवादों के बारे में, जिनहोने फेम के लिए मौत का रचाया खेल !