December 22, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

West Bengal news: राशन कार्ड में नाम हुआ गलत Dutta की जगह Kutta लिखने पर अधिकारियों के सामने भौंकने लगा शख्स – वीडियो वायरल

West Bengal news: राशन कार्ड में नाम हुआ गलत Dutta की जगह Kutta लिखने पर अधिकारियों के सामने भौंकने लगा शख्स - वीडियो वायरल

West Bengal news: आधार कार्ड या राशन कार्ड में कभी-कभी कुछ जानकारी में गड़बड़ी हो जाती है। कभी नाम गलत हो जाता है तो कभी पता गलत हो जाता है लेकिन इस बार एक शख्स के राशन कार्ड में ऐसी गड़बड़ी हुई कि वो अपना आपा ही खो बैठा। इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को कुत्तों की तरह भौंकते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को देखकर अब आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर कोई भी व्यक्ति सड़क पर इस तरह की हरकत क्यों करेगा। दरअसल हुआ यूं कि इस शख्स के राशन कार्ड में गलत नाम छपकर आ गया। आपको भी ये जानकर झटका लग सकता है कि शख्स का नाम दत्ता था लेकिन गलती से इसकी जगह कुत्ता लिख दिया।’द’ शब्द की जगह ‘क’ आने से अर्थ का अनर्थ ही हो गया। यही वजह थी कि शख्स भड़क गया और अफसरों के सामने कुत्तों की तरह भौंकने लगा। महज 46 सेकेंड के इस वीडियो को देखकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इस शख्स की हालत पर हंसते नजर आए तो कुछ ने इस गलती के लिए संबंधित अधिकारियों से माफी मांगने की बात कही।