July 4, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

जाने! किन वजहों से मर्द बोलते है झूट!

ये बता पाना बहुत मुश्किल है कि किस समय मर्दों के दिमाग में क्‍या चल रहा है। इस धरती पर आदमी सबसे मुश्किल जीव है।

जाने! किन वजहों से मर्द बोलते है झूट!

मर्द क्‍यों बोलते हैं झूठ मर्दों के झूठ बोलने के कई कारण हो सकते हैं। महिलाओं को मर्दों का झूठ पकड़ने में काफी दिक्‍कत होती है। उनके दिमाग में क्‍या चल रहा है ये तो बस वही बता सकते हैं। आपके लिए ये पता लगा पाना बहुत मुश्किल है कि वो कब झूठ बोल रहे हैं और कब सच। मर्दों की हर बात में एक सफेद झूठ छिपा होता है और अगर आप भी मर्दों के झूठ बोलने के कारणों के बारे में जानना चाहती हैं तो पूरा आर्टिकल ज़रूर पढ़ें।

ये हो सकते हैं मर्दों के झूठ बोलने के कारण

अतीत को छिपाते हैं

मर्द अकसर अपने अतीत से जुड़ी बातों को छिपाते हैं और वो नहीं चाहते कि जिसे वो पसंद करते हैं वो उनके अतीत के बारे में तांक-झांक करे। मर्दों को लगता है कि दूसरी लड़कियां उन्‍हें उनके अतीत के आधार पर आंक सकती हैं। इस वजह से भी अकसर मर्द झूठ बोलते हैं। हो सकता है कि अपने अतीत में उन्‍होंने कोई गलती की हो या किसी बुरी याद को छिपाना चाहते हों।

बुरा नहीं बनना चाहते हों

इस दुनिया में ऐसा कोई भी नहीं है जो दूसरों की नज़रों में बुरा दिखना चाहता हो। मर्द भी दूसरों के सामने बुरा बनना नहीं चाहते हैं। दूसरों को प्रभावित करने के लिए वो कुछ चीज़ों को लेकर झूठ बोलते हैं ताकि लोग उनके बारे में सब कुछ अच्‍छा सोचें।

दूरी बनाकर रखना

कुछ पुरुष सामने वाले से दूरी बनाए रखने के लिए भी झूठ बोलते हैं। ऐसा इसलिए हो सकता है क्‍योंकि वो अपने और आपके बीच एक लक्ष्‍मण रेखा खींचना चाहते हैं। हो सकता है कि वो अपने अतीत का कोई हिस्‍सा आपसे छिपा रहे हैं और वो नहीं चाहते हैं कि आप उनसे उस वाक़ये से जुड़ा कोई भी सवाल पूछें। अपने अतीत को छिपाने के लिए भी वो झूठ बोलकर आपसे दूरी बना सकते हैं।

आपको परखते हैं

कुछ मर्द महिलाओं को परखने के लिए भी झूठ बोलते हैं। वो आपके मन की बात को जानने के लिए आपसे कोई भी मनगढ़ंत कहानी कहते हैं और देखते हैं कि आप उस परिस्थिति में क्‍या प्रतिक्रिया देती हैं। अगर कोई भी मर्द आपसे झूठ बोलता है तो वो उस बात के लिए आपकी प्रतिक्रिया जानने को उत्‍सुक रहता है।

झूठ बोलना कोई बड़ी बात नहीं

कई मर्द सोचते हैं कि झूठ बोलना कोई बड़ी बात नहीं है और आजकल तो सभी झूठ बोलते हैं। उन्‍हें अपना झूठ सफेद लगने लगता है। कुछ पुरुषों को तो झूठ बोलने में मज़ा आता है और यही उनका काम भी होता है। कुछ मर्द आपकी प्रतिक्रिया जानने के लिए झूठ बोलते हैं तो कुछ लोग मज़े के लिए।

आसानी से भरोसा नहीं कर पाते

मर्द आसानी से किसी महिला पर भरोसा नहीं कर पाते हैं। अपना असली स्‍वभाव छिपाने के लिए भी वो झूठ बोलते हैं। जब तक कि वो आपको अच्‍छी तरह से टटोल ना लें, वो आपसे झूठ बोल सकते हैं और जब आप पर भरोसा हो जाए तो शायद झूठ बोलना बंद करके सच बोलने लग जाएं। महिलाओं से झूठ बोलने में भरोसा सबसे बड़ा कारण होता है। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि मर्द क्‍यों झूठ बोलते हैं तो अगली बार जब भी कोई पुरुष आपके सामने झूठ बोले तो उसकी बातों के बारे में सोच-समझकर ही प्रतिक्रिया दें।