रामगंज इलाका स्थित जवाहर की नाड़ी हरिओम काॅलाेनी में चाेराें ने दाे सूने मकानाें में वारदात काे अंजाम देकर करीब चार लाख रुपए कीमत के जेवरात, नकदी सहित अन्य सामान साफ कर दिया। जिन मकानाें में वारदात हुई, उनमें से एक मकान रिटायर्ड पुलिसकर्मी का है। वारदात के समय दाेनाें परिवार कहीं गए हुए थे, मकान सूने थे। चाेराें ने सूनेपन का फायदा उठाकर वारदात काे अंजाम दिया। पीड़िताें की रिपाेर्ट पर पुलिस ने माैका मुआयना मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक जवाहर की नाड़ी निवासी जीआरपी से रिटायर्ड जगदीश और हरिओम काॅलाेनी निवासी रेखा के सूने मकानाें में चाेराें ने वारदात काे अंजाम दिया। शातिर चाेर पुलिसकर्मी के मकान से ब्रांडेड कपड़े, 20-25 हजार रुपए की नकदी, चांदी के पूजा के बर्तन सहित करीब 80 हजार रुपए कीमत का सामान चुराकर ले गए। जबकि रेखा के मकान से चाेर 1.30 लाख रुपए की नकदी, साेने का हार, झुमके, मांदलिया, सेटअप बाॅक्स सहित अन्य करीब 3.20 लाख रुपए कीमत का सामान चुराकर ले गए। दाेनाें मकान सूने थे।
कुएं में पड़ा मिला था चाेरी का सामान रामगंज क्षेत्र में चाेरियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले दिनाें ही अजयनगर सहित आसपास के क्षेत्राें में आधा दर्जन चाेरी की वारदातें हुई थीं। पुलिस ने पड़ताल की ताे क्षेत्र के एक कुएं से चाेरी का माल बरामद हुआ। इनमें एलईडी, कूलर, गैस सिलेंडर, टीवी सहित अन्य घरेलू सामान शामिल है।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !