सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सारा आए दिन अपनी हॉट और खूबसूरत फोटोज और वीडियो फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं। उनकी पोस्ट आते ही इंटरनेट पर धूम मचा देती है। इन दिनों सारा लद्दाख में वेकेशन मना रही हैं। सारा ने वहां की कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। सारा ने जो फोटो डाली है उनमें नदियों से लेकर आसमान और पहाड़ियों की खूबसूरत वादियां दिख रही हैं।
सारा ने फ्लाइट से सूर्योदय की फोटो शेयर कर लिखा ‘गोल्डन ऑवर’। उन्होंने लद्दाख में हरियाली, शांति स्तूप उसके चबूतरे और उसके ठहरने से सुबह का सीन भी शेयर किया। सारा ने वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे झूले में बैठकर सूरज की रोशनी का आनंद लेती नजर आ रही हैं। इससे पहले सारा ने मालदीव और कश्मीर की सैर की थी।
View this post on Instagram
केदारनाथ के साथ सारा ने किया था डेब्यू
सारा के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वे आखिरी बार फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में दिखी थीं। उनके अपोजिट एक्टर वरुण धवन थे। सारा ने फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसमें उनके साथ एक्टर सुशांत सिंह राजपूत थे। सुशांत का पिछले साल 14 जून को निधन हो गया था। सारा ने सिम्बा में रणवीर सिंह और लव आज कल में कार्तिक आर्यन के साथ काम किया था। सारा ने आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इसमें सारा के साथ अक्षय कुमार और धनुष हैं।
सारा की अतरंगी रे की कहानी लगभग लीक हो चुकी है जहां फिल्म का सबसे बड़ा ट्विस्ट सुनकर कोई भी चौंक जाएगा। जानकारी के अनुसार फिल्म में अक्षय, सारा के सपनों के राजकुमार बने हैं। लेकिन अक्षय केवल सारा के सपनों तक ही सीमित हैं। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में अक्षय का किरदार कल्पना में हैं जो सारा के सपनों में बुना जाता है।
बाद में जब धनुष के किरदार को सारा से प्यार होता है और वे उनका दिल जीतना चाहते हैं तो हर पल सारा के सपनों के राजकुमार यानी कि अक्षय जैसा बनने की कोशिश करने में जुट जाते हैं। यही फिल्म की कहानी है। अक्षय का किरदार फिल्म की कहानी में बस कल्पना है, हकीकत में है ही नहीं। अतरंगी रे की रिलीज डेट कई बार टल चुकी है। माना जा रहा है कि अब ये फिल्म 2022 के वैलेंटाईन डे पर रिलीज हो सकती है।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Poonam Pandey Fake Death Row: जानिए पूनम पांडे और उनके विवादों के बारे में, जिनहोने फेम के लिए मौत का रचाया खेल !