हरियाणा विद्यालय बोर्ड की सेट परीक्षा (Student Assessment Test ) को पोस्टपोन कर दिया गया है। यह परीक्षा आज 1 फरवरी से शुरू होने वाली थी। सेट परीक्षा में कक्षा 3 से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल होते हैं। कोरोना के कारण इस बार परीक्षा AVSAR ऐप पर ऑनलाइन होनी थी, जिसे इंटरनेट बंद होने के कारण पोस्टपोन कर दिया गया है। दरअसल, किसान आंदोलन के कारण हरियाणा में इंटरनेट सेवा को 1 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। ऐसे में प्रदेश में 1 फरवरी को होने वाली परीक्षा के लिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय जल्द की अगली तारीख जारी करेगा। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में इंटरनेट बंद होने के कारण एक फरवरी को होनी वाली सेट परीक्षा को पोस्टपोन किया जाता है। इस संबंध में प्रदेश के सभी शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा जा चुका है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय के अनुसार जल्द की इस परीक्षा के लिए अगली तारीख जारी की जाएगी।
परीक्षा का शेड्यूल
कक्षा 3 से 12 वीं तक विभिन्न विषयों की सेट परीक्षा 1 फरवरी को होनी थी। इसके लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रदेश के सभी शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। साथ ही निदेशालय ने परीक्षा का पूरा शेड्यूल भी जारी किया था। कक्षा 3 से 11वीं तक की परीक्षा ऑनलाइन होनी थी, जबकि 10 वीं और 12 वीं परीक्षा स्कूल में आयोजित की जानी थी।
24 घंटे के अंदर देनी थी ऑनलाइन परीक्षा
ऐप पर 24 घंटे प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे, जिससे कि विद्यार्थी के पास जब मोबाइल हो वह परीक्षा दे सकता है।
कोरोना प्रोटोकॉल के तहत की जाती आयोजित
इस परीक्षा में 3 से 8 वीं तक के विद्यार्थियों को 15 नंबर और 9वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों को 20 नंबर मिलते। वहीं स्कूल में कक्षा 10 और 12 वीं की होने वाली यह परीक्षा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आयोजित की जाती।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !