July 2, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

आखिर इस वृद्धाश्रम ने क्यों लिया अनाथ बच्चो को गोद, वजह रूला देगी आपको !

आखिर इस वृद्धाश्रम ने क्यों लिया अनाथ बच्चो को गोद, वजह रूला देगी आपको !

आज के समय में रिश्तों की महत्ता कई खोती हुई नजर आ रही हैं। खासतौर से बूढ़े मां-बाप के प्रति। जी हां, लोग अपने बूढ़े मां-बाप की जिम्मेदारी से किनारा करते हुए उन्हें वृद्धाश्रम में छोड़ आते हैं और उन्हें पोते-पोती के स्नेह से भी वंचित रखते हैं। ऐसे में गुजरात के एक वृद्धाश्रम द्वारा नई पहल की शुरुआत करते हुए एक बेहतरीन सन्देश दिया गया है जो कि आपको भी रूला देगा। हुआ यूँ कि यहां ओल्ड एज होम के लोगों ने मिलकर कुछ अनाथ बच्चों को गोद लिया है।

आखिर इस वृद्धाश्रम ने क्यों लिया अनाथ बच्चो को गोद, वजह रूला देगी आपको !

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद के ‘जीवन संध्या’ नाम के वृद्धाश्रम के लोगों ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था। 27 फरवरी को हुए इस कार्यक्रम में वृद्धाश्रम के लोगों ने ‘शिशु गृह’ नाम के अनाथालय के बच्चों को गोद लिया। जी हाँ, यह एक शानदार पहल है और अब इसकी हर कोई तारीफ़ कर रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक बच्चों को गोद लेने के इस कार्यक्रम में बुज़ुर्गों को बड़ी ख़ुशी हुई और उन्होंने उन अनाथ बच्चों को ऐसे गले लगाया और लाड-दुलार किया जैसे मानों वो उन्हीं के बच्चे हों। उस समय उनका प्यार देखकर वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं और सभी रोने लगे। वहां यानी जीवन संध्या के एक अधिकारी ने बताया कि ‘ये सभी बुज़ुर्ग सप्ताह में एक दिन इन बच्चों के साथ समय बिताएंगे।’

उन्होंने कहा कि- ‘हमें उम्मीद है कि इन चंद घंटों में ये दोनों(बच्चे और बुज़ुर्ग) उस प्यार का एहसास कर पाएंगे जिसकी उन्हें तलाश है। ये उन्हें जीवन में आगे बढ़ने और नए उद्देश्य खोजने में मदद करेगा।’ केवल इतना ही नहीं ओल्ड एज होम के अध्यक्ष सी. के. पटेल ने कहा- ‘ये एक अच्छी पहल है। इससे अनाथ बच्चों को उनके दादा-दादी और बुज़ुर्गों को उनके पोते-पोती का प्यार मिल सकेगा। उनके पास एक-दूसरे को देने के लिए बहुत सारा प्यार है। उम्मीद है कि ये दोनों को भावनात्मक रूप से लाभान्वित करेगा।’ यह वाकई में एक बेहतरीन पहल है जो लोगों को संदेश देने के लिए काफी है कि जितना हो सके दूसरों की मदद की जाए।