September 2022 Festival List: सितंबर का महीना शुरू, अब आइये जानते हैं इस महीने कोन कोन से व्रत एवं त्योहार पड़ने वाले हैं, व्रत एवं त्योहार के दृष्टिकोण से ये महीना बेहद खास होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस महीने गणेश उत्सव, परिवर्तिनी एकादशी, अनंत चतुर्दशी और नवरात्रि जैसे कई व्रत-त्योहार पड़ने वाले हैं. इसके साथ ही इन महीने पितृ पक्ष भी शुरू होन जा रहे हैं. पितृ पक्ष (Pitru Paksha) में पूर्वजों के निमित्त तर्पण किया जाता है. आइए जानते हैं कि सितंबर माह में कौन-कौन से व्रत-त्योहार पड़ने वाले हैं. यहां देखें सूची.
- 01 सितंबर, गुरुवार- ऋषि पंचमी, ललिता षष्ठी
- 02 सितंबर, शुक्रवार- सूर्य षष्ठी, संतान सप्तमी
- 04 सितंबर, रविवार – श्री राधाष्टमी
- 05 सितंबर, सोमवार – शिक्षक दिवस
- 07 सितंबर, बुधवार – कल्कि द्वादशी, भुवनेश्वर जयंती
- 08 सितंबर गुरुवार – प्रदोष व्रत, ओणम
- 09 सितंबर, शुक्रवार- अनंत चतुर्दशी, गणपति बप्पा विसर्जन
- 10 सितंबर, शनिवार- पितृ पक्ष आरंभ, श्राद्ध प्रारम्भ, पूर्णिमा व्रत
- 11 सितंबर, रविवार- आश्विन माह आरंभ
- 18 सितंबर, शनिवार- जीवित पुत्रिका व्रत
- 21 सितंबर, बुधवार- इंदिरा एकादशी
- 23 सितंबर, शुक्रवार- प्रदोष व्रत
- 25 सितंबर, रविवार – सर्वपितृ अमावस्या, श्राद्ध समाप्त, मासिक शिवरात्रि
- 26 सितंबर, शुक्रवार- शारदीय नवरात्रि आरंभ, घटस्थाना, अग्रसेन जयंती
- 29 सितंबर, गुरुवार- विनायक चतुर्थी
यह भी पढ़ें: पितृपक्ष में किए गए ये काम पितरों की आत्मा को नाराज करते हैं, भूलकर भी ना करें !
पितृ पक्ष- भाद्रपद की पूर्णिमा और अश्विन मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा के बीच का समय पितृ पक्ष कहलाता है. इस दौरान लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करते हैं.
शारदीय नवरात्र- सितंबर माह में हिंदुओं का बड़ा त्योहार शारदीय नवरात्र 26 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. नवरात्र के दौरान 9 दिन की अवधि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होती है.
More Stories
Chandra Grahan 2023: शरद पूर्णिमा का त्यौहार पड़ेगा साल के आखिरी चंद्र ग्रहण के साये में; रखें इन बातों का ख्याल !
Palmistry: हथेली पर शुक्र पर्वत आपके भाग्य को दर्शाता है, इससे अपने भविष्य का आकलन करें।
Solar Eclipse 2023: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कल, जानिए किस राशि पर बरसेगा पैसा और किसे रहना होगा सावधान!