July 9, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

Shardiya navratri 2022 date : कब से हो रही है नवरात्रि की शुरुआत, यहां जानिए नवमी तिथि !

Shardiya navratri 2022 date : कब से हो रही है नवरात्रि की शुरुआत, यहां जानिए नवमी तिथि !

Shardiya Navratri date 2022 : अक्सर ही सितंबर के महीने में कई बड़े त्योहार पड़ते हैं जिसमें से नवरात्रि का व्रत भी शामिल है. इस बार शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर 2022 से शुरू हो रही है. ऐसे में लोगों ने घर की साफ सफाई शरू कर दी है. लेकिन इस बार नवरात्रि कितने दिन की होगी यह भी जान लेना बहुत जरूरी है. इस बार शारदीय नवरात्रि कब से कब तक है आइये जानें.

यह भी पढ़ें: Dussehra 2022: कब मनाई जाएगी विजयादशमी (दशहरा), जानें विजयादशमी की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त !

26 सितंबर – मां शैलपुत्री की पूजा,
27 सितंबर – मां ब्रह्मचारिणी की पूजा,
28 सितंबर – मां चंद्रघंटा की पूजा,
29 सितंबर- मां कुष्मांडा की पूजा,
30 सितंबर- मां स्कंदमाता की पूजा,
01 अक्टूबर- मां कात्यायनी की पूजा,
02 अक्टूबर- मां कालरात्रि की पूजा,
03 अक्टूबर- मां महागौरी की पूजा,
04 अक्टूबर- मां सिद्धिदात्री की पूजा,
05 अक्टूबर- विजयादशमी या दशहरा.

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले घर में लाफिंग बुद्धा लाये, होगा सुख-समृद्धि का आगमन जीवन में !

– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि के पहले दिन यानी 26 सितंबर को शुक्ल योग सुबह 8 बजकर 06 मिनट तक रहेगा. इसके बाद ब्रह्म योग शुरू हो जाएगा. ज्योतिष शास्त्र की मान्यता के अनुसार, शुक्ल व ब्रह्म योग में पूजा करना शुभ और फलदायी होता है.

– शारदीय नवरात्रि का समापन 05 अक्टूबर को होगा. इस तारीख को बुधवार है. देवी भागवत पुराण के अनुसार नवरात्र का आखिरी दिन से पता चलता है कि मां दुर्गा का प्रस्थान किस सवारी पर होगा.