December 19, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

नोएडा के राजनेता श्रीकांत त्यागी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, पीड़िता को कहा- बहन!

नोएडा के राजनेता श्रीकांत त्यागी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, पीड़िता को कहा- बहन!

नई दिल्ली: मामले में ब्रेकिंग डेवलपमेंट में नोएडा के स्वयंभू नेता श्रीकांत त्यागी, जो कैमरे में महिला को गाली देते दिखे, को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है। महिला से बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है. मेरठ से श्रीकांत त्यागी समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि त्यागी ने एक कार स्टिकर दिखाया, जिसने उन्हें एक विधायक के रूप में गलत तरीके से पहचाना और उन्हें समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया। इस दौरान आरोपी श्रीकांत त्यागी ने कहा कि मैं घटना पर खेद व्यक्त करता हूं, वह महिला मेरी बहन की तरह है. त्यागी ने आरोप लगाया कि घटना राजनीतिक है और मुझे राजनीतिक रूप से नष्ट करने के लिए किया गया था.

दरअसल मंगलवार को पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि श्रीकांत त्यागी (34) को नोएडा पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार किया था. त्यागी के साथ उसके तीन और साथी भी गिरफ्तार हुए हैं. उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को गौतम बुद्ध नगर जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि त्यागी ने एक कार पर विधायक का स्टिकर लगाकर अपनी पहचान गलत तरीके से पेश की थी और यह स्टीकर उसे समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था.

त्यागी से मिली अहम जानकारी

पुलिस आयुक्त ने बताया कि श्रीकांत त्यागी से गहनता से पूछताछ की जा रही है, उसे फरार रहने के दौरान किस-किस ने शरण दी इस बात की भी जानकारी हासिल की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान त्यागी से कुछ अहम जानकारी मिली है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. इससे पूर्व नोएडा पुलिस ने त्यागी को फरार घोषित किया था और उस पर 25 हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की थी, जिसके बाद त्यागी ने गौतम बुद्ध नगर जिले की एक अदालत में आत्मसमर्पण से संबंधित एक याचिका दायर की थी.

पेड़ लगाने पर विवाद

बता दें कि सेक्टर 93-बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने सोसायटी में नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए श्रीकांत त्यागी के कुछ पेड़ लगाने पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद त्यागी ने महिला से कथित तौर पर अभ्रद व्यवहार किया और उसे धक्का भी दिया था. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ था.

विपक्ष ने बीजेपी पर किया हमला

श्रीकांत त्यागी खुद को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से संबद्ध बताता है, जबकि पार्टी ने उससे दूरी बनाए रखी है. वहीं मामले को लेकर विपक्षी दलों ने बीजेपी पर निशाना साधा है. विपक्षी दलों ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ त्यागी की कथित तस्वीरें भी साझा की हैं.