पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को इसी महीने के शुरुआत में दिल का हल्का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। अब एक बार फिर से सौरव गांगुली को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद बुधवार को कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपोलो अस्पताल के बयान के अनुसार, डॉक्टर सप्तर्षि बासु और डॉक्टर सुरज मंडल उनको देख रहे हैं। डॉक्टर आफताभ खान आज डॉक्टर देवी शेट्टी की मौजूदगी में गांगुली का स्टेंटिंग करेंगे। इससे पहले अस्पताल की ओर से कहा गया था कि गांगुली की हालत स्थिर है और वह सिर्फ रूटीन चेकअप के लिए आए हैं।
तीन कोरोनरी धमनियां अवरूद्ध हो गयी थीं
आपको बता दे, पहले गांगुली को व्यायाम करते हुए सीने में दर्द उठा था। उनके इलाज के लिए नौ सदस्यीय चिकित्सा टीम बनाई गई थी। गांगुली के हृदय की तीन कोरोनरी धमनियां अवरूद्ध हो गयी थीं। डॉक्टर देवी शेट्टी, आर के पांडा, सैमुअल मैथ्यू, अश्विन मेहता और न्यूयॉर्क से शमिन के शर्मा जैसे विशेषज्ञों से राय लेने के बाद दिल की नसों में स्टेंट डाला गया था। उस समय कहा गया था कि जरूरत पड़ने पर गांगुली को एक और स्टेंट लगाया जाएगा।
फिलहाल गांगुली को निगरानी में रखा गया। उनके इलाज के लिए 4 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। परिवार के करीबी सूत्र ने बताया कि मंगलवार शाम से गांगुली अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। बुधवार को भी ऐसी स्थिति बने रहने पर उनका ईसीजी किया जिसमें कुछ बदलाव दिखे। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें चक्कर आ रहा था और सीने में हल्की सी तकलीफ थी। सूत्र ने कहा कि परिवार ने गांगुली को अस्पताल ले जाने का फैसला किया।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !