October 30, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

एक्ट्रेस नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस ने की 200 करोड़ के ठगी मामले मे घंटों पूछताछ !

एक्ट्रेस नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस ने की 200 करोड़ के ठगी मामले मे घंटों पूछताछ !

नई दिल्ली: अभिनेत्री नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में शुक्रवार को दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित उनके कार्यालय में करीब सात घंटे तक पूछताछ की। सुकेश ने फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की रंगदारी की थी।

EOW ने सुकेश चंद्रशेखर ठगी केस में एक्ट्रेस नोरा फतेही से 6 घंटे तक पूछताछ की. कल सुबह 11 बजे से शाम 6 तक नोरा मंदिर मार्ग स्थित आर्थिक अपराध शाखा में मौजूद थीं. उन्होंने अपने बयान दर्ज करवाए. ज़रूरत पड़ने पर नोरा को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. ईओडब्ल्यू ने जैकलीन को 12 सितंबर बुलाया है.

“नोरा फतेही को कल सुकेश के एक मामले के सिलसिले में बुलाया गया था और उनसे लगभग 7 घंटे तक पूछताछ की गई थी। पूछताछ के दौरान उसने सहयोग किया, लेकिन अभी भी कुछ अनुत्तरित प्रश्न हैं। उसने पुलिस को बताया कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि चेन्नई में जिस कार्यक्रम में उसे आमंत्रित किया गया था, उसका संबंध इस अपराध सिंडिकेट से था. हम उचित जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे”, यादव ने कहा।

सुकेश चंदशेखर और फ़िल्म एक्ट्रेस नोरा फ़तेही से ED ने भी आमने-सामने बिठाकर मनी लांड्रिंग के एंगल से पूछताछ की थी. यह पूछताछ ईडी की चार्जशीट का भी हिस्सा है. ईडी ने नोरा से सवाल किया था कि अपना परिचय बताएं. जवाब मिला, मेरा नाम नोरा फ़तेही है. सुकेश चंद्रशेखर का जवाब था, मेरा नाम सुकेश है. ईडी ने पूछा था, क्या आप कभी एक-दूसरे से मिले या बातचीत की. इस पर नोरा का जवाब था नहीं, जबकि सुकेश का जवाब था- हां.

ईडी ने दोनों से सवाल पूछा था- क्या आपने कभी एक-दूसरे से 21 दिसंबर 2020 से पहले बातचीत की है. नोरा ने कहा, नहीं. सुकेश ने कहा- ”मैंने दो वीक पहले एक इवेंट के पहले बात की थी.” ईडी का अगला सवाल नोरा से था कि, क्या सुकेश ने नोरा या उसके फैमिली फ्रेंड बॉबी खान को बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी?

इस पर नोरा का जवाब था, ”शुरुआत में मुझे सुकेश ने ऑफ़र किया था तब मैंने ओके कहा था पर बाद में मैंने कहा मुझे जरूरत नहीं है. तो मैंने बॉबी को इसकी जानकारी दी थी. बॉबी की सुकेश से इस सिलसिले में बात हुई थी. मैंने बॉबी को कहा कार ले लो तुम, अगर तुम्हें ये मौका मिल रहा है तो.” सुकेश ने इस पर जवाब दिया था, ”मैंने केवल नोरा को ये BMW कार गिफ़्ट की थी. नोरा ने बीएमडब्ल्यू कार पंसद की थी इसमें फ़ेमिली फ्रेंड बॉबी का कोई लेना देना नहीं था.”

ईडी ने नोरा से पूछा था, क्या आपके बीच मे महंगे उपहार जैसे कीमती बैंग, का लेनदेन हुआ था और महंगे गिफ्ट्स का. नोरा का जवाब था- ”नहीं, कभी नहीं हुआ, दरअसल एल्स कारपोरेशन के एक इवेंट में मैं चीफ गेस्ट थी जहां गिफ्ट के तौर पर गुच्ची बैग और iphone 12 सबके सामने अपनी कंपनी के विहाफ़ पर गिफ़्ट मिला था.” सुकेश का जवाब था, ”मैंने नोरा को 4 बैग और कुछ पैसे दीपक रमनानी के जरिए दिए थे. नोरा ने यह बैग खुद पंसद किए थे जो प्लाडियम मॉल से लिए गए थे. मुंबई मे शाम को इस मॉल से नोरा के एक स्टाफ ने वो बैग पिक किए थे.”

ईडी का नोरा से अगला सवाल था, क्या आप 21 दिसंबर 2020 के बाद में सुकेश के सम्पर्क में थीं? नोरा ने कहा, ”नहीं, जबकि यह लगातार बॉबी के टच में था और आने वाले वक्त में बॉबी के साथ अन्य प्रोजेक्ट पर चर्चा करता था सुकेश.” सुकेश ने जवाब दिया, ”हां, इवेंट के बाद मैंने 4-5 दिन तक नोरा से बात की थी. फरवरी 2021 मैंने नोरा से जानकारी ली और पूछा कि वह उस कार का इस्तेमाल क्यों नही करती है. बाद में बॉबी के जरिए सुकेश को यह जानकारी मिलती है, यानी मुझे कि वो कार सर्विस पर गई है.”

ईडी ने नोरा से सवाल पूछा, आप लोग एक दूसरे से सोशल मीडिया के कौन-कौन से प्लेटफार्म के जरिए बात करते थे? नोरा ने जवाब दिया, ”केवल व्हाट्सऐप पर, और सिग्नल ऐप पर मैंने कभी बात नहीं की सुकेश से.” सुकेश ने जवाब दिया, ”सिग्नल और व्हाट्सऐप पर मैंने नोरा से बात की थी.”

ईडी ने नोरा से पूछा कि सुकेश ने खुद को क्या बोलकर आप से मुलाकात की? नोरा ने जवाब दिया, सुकेश ने खुद को शेखर बनकर मुझ से बात की और खुद को LS कॉरपोरेशन से बताया था. सुकेश का जवाब था- केवल शेखर.