जन्माष्टमी पर सूर्य का गोचर : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के ठीक एक दिन पहले सूर्य राशि बदलने वाले हैं. ऐसे में 4 राशि के जातकों पर बाल गोपाल का आशीर्वाद जमकर बरसने वाला है. 17 अगस्त को सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. यह सूर्य का गोचर मान सम्मान और प्रतिष्ठा देने वाला है. तो चलिए जानते हैं उन राशियों के बारे में जिनको सूर्य के गोचर से बड़ा लाभ मिलने वाला है.
सूर्य गोचर से इन राशियों को मिलेगा लाभ
सिंह राशि
सूर्य सिंह राशि में ही प्रवेश करने वाले हैं ऐसे में सबसे बड़ा लाभ इन्हें ही मिलने वाला है. इस राशि के जातकों को मान-सम्मान मिलेगा और कोर्ट कचहरी के मामलों से राहत मिलेगी.
तुला राशि
इस राशि के जातकों को सूर्य राशि गोचर से करियर में लाभ होगा. व्यापारी वर्ग के लोगों को बड़ा लाभ है. उनका व्यापार अच्छा चलेगा. बड़ा मुनाफा मिलने का योग बन रहा है.
मेष राशि
इस राशि के जातकों के रुके हुए काम पूरे होंगे. धन लाभ का योग बन रहा है. इस राशि के जातकों की मैरिड लाइफ अच्छी होगी. साथ में सेहत भी बेहतर बनी रहेगी.
कर्क राशि
फिलहाल तो सूर्य कर्क राशि में हैं. 17 अगस्त को सिंह में प्रवेश करेंगे. ऐसे में कर्क राशि वाले भी फायदे में होंगे. इस दौरान ट्रांसफर, प्रमोशन, नई जॉब मिलने के योग हैं. यह बदलाव भविष्य के लिए अच्छा साबित होगा.
Note: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. visitorplacesofindia.in इसकी पुष्टि नहीं करता है.
More Stories
Chandra Grahan 2023: शरद पूर्णिमा का त्यौहार पड़ेगा साल के आखिरी चंद्र ग्रहण के साये में; रखें इन बातों का ख्याल !
Palmistry: हथेली पर शुक्र पर्वत आपके भाग्य को दर्शाता है, इससे अपने भविष्य का आकलन करें।
Solar Eclipse 2023: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कल, जानिए किस राशि पर बरसेगा पैसा और किसे रहना होगा सावधान!