July 9, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

सिर्फ पांच महीनों के लिए बनाया जाता हैं हर साल यह अनोखा होटल !

सिर्फ पांच महीनों के लिए बनाया जाता हैं हर साल यह अनोखा होटल !

जब भी कभी कोई इमारत बनाई जाती हैं तो उसकी मजबूती का ख़ास ख्याल रखा जाता हैं ताकि वह सालोंसाल चलती रहें। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे अनोखे होटल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे हर साल सिर्फ पांच महीनों के लिए बनाया जाता हैं। हम बात कर रहे हैं स्वीडन के आइस होटल की जिसे हर साल सर्दियों में बनाया जाता हैं लेकिन पांच महीने के बाद यह पिघल जाता है और नदी के पानी में मिल जाता है।

इस अनोखे होटल को बनाने की परंपरा साल 1989 से ही चली आ रही है। यह 32वां साल है, जब होटल को बनाया गया है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए इस साल आइस होटल में कोविड गाइडलाइन्स का भी ध्यान रखा जा रहा है।

सिर्फ पांच महीनों के लिए बनाया जाता हैं हर साल यह अनोखा होटल !

यह अनोखा होटल टॉर्न नदी के तट पर बना है। इसे बनाने के लिए नदी से करीब 2500 टन बर्फ निकाला जाता है और फिर अक्तूबर महीने से इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाता है। इसे बनाने के लिए दुनियाभर से कलाकार आते हैं, जो अपनी कलाकारी दिखाते हैं।

हर साल होटल में पर्यटकों के ठहरने के लिए कई कमरे बनाए जाते हैं। कमरों के अंदर का तापमान करीब माइनस पांच डिग्री सेल्सियस रहता है। बताया जाता है कि हर साल करीब 50 हजार पर्यटक इस होटल में ठहरने के लिए आते हैं।

बाहर और अंदर दोनों तरफ से खूबसूरत दिखने वाला यह होटल अप्रैल महीने तक चलता है। उसके बाद यहां बर्फ पिघलनी शुरू हो जाती है, जिसके बाद होटल को बंद कर दिया जाता है। इस होटल में एक रात रुकने का किराया 17 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक है।