Bihar news: बिहार की राजधानी पटना से एक वीडियो विरल हो रहा है, जहां शिक्षक उम्मीदवारों ने भर्ती में देरी के खिलाफ सोमवार को सैकड़ों की संख्या में भारी प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया. विरोध का एक वीडियो वायरल हो गया है, इसमें पटना के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट केके सिंह को एक प्रदर्शनकारी को डंडे से बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है जबकि वह राष्ट्रीय तिरंगा पकड़े हुए जमीन पर लेट गया था।
पटना के डाक बंगला चौराहा पर विरोध प्रदर्शन हो रहा था. वीडियो में, पटना के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट केके सिंह के रूप में पहचाने जाने वाले नौकरशाह को उस व्यक्ति को घसीटते और पीटते हुए देखा जा सकता है, जबकि वह जमीन पर लेटा हुआ है और हाथ में राष्ट्रीय ध्वज पकड़े हुए है। बाद में पुलिस ने झंडा छीन लिया।
राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा- “हमारी जिलाधिकारी से बात हुई हमने वो तस्वीर देखी है. स्टूडेंट्स से प्रार्थना है कि थोड़ा इंतजार कीजिए. ये आपकी सरकार है और सब लोगों से बात भी कर रहे हैं. हम लोग गंभीर हैं और जांच कमेटी बन गई है. इसमें शीघ्र कार्रवाई होगी.”
डिप्टी सीएम ने कहा ” हम बीजेपी के लोग नहीं है केवल जुमलेबाजी कर रहे हैं. रोजगार औऱ नौकरी की दिशा में काम हो रह हैं. बिहार के छात्र और छात्राओं के लिए काम करना है.” तेजस्वी यादव ने कहा – “ऐसा नहीं होना चाहिए था. DM से बात हुई जांच कमिटी बना दी गई है. इस मामले को लकेर हम गंभीर है. युवाओं को घबराने की जरूरत नहीं.” वहीं पटना के जिलाधिकारी ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. APB से बात करते हुए पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा “एडीएम पर कार्रवाई होगी.”
राष्ट्रीय ध्वज लिए छात्र की पिटाई
इसके अलावा तेजस्वी यादव के दफ्तर के ट्विटर अकाउंट से वीडियो ट्वीट कर बयान जारी किया गया. इसमें कहा गया- “माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने पटना जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता की. DM ने पटना Central SP और DDC के नेतृत्व में एक जाँच कमेटी का गठन किया है कि ADM ने अभ्यर्थियों पर स्वयं लाठीचार्ज क्यों किया, ऐसी क्या नौबत थी?दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर कारवाई होगी.”
माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने पटना जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता की। DM ने पटना Central SP और DDC के नेतृत्व में एक जाँच कमेटी का गठन किया है कि ADM ने अभ्यर्थियों पर स्वयं लाठीचार्ज क्यों किया, ऐसी क्या नौबत थी?दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर कारवाई होगी।
pic.twitter.com/XKLKhxBFQ4— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) August 22, 2022
तीन साल से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा- प्रदर्शनकारी
बता दें पटना में टीचर की भर्ती के लिए सातवें चरण की बहाली को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों ने डाक बंगला चौराहा को जाम किया. इसी बीच एक अभ्यर्थी राष्ट्रीय ध्वज लेकर विरोध करने पहुंच गया. फिर पुलिस और एडीएम ने उसकी पिटाई की. पिटाई से वह घायल हो गया. इस पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि तीन साल से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा और सरकार नौकरी देने के वादे कर रही है.
बिहार के विभिन्न जिले के शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी और एसटीईटी पास अभ्यर्थी पटना पहुंचे और नियुक्ति की मांग को लेकर डाक बंगला चौराहे पर हंगामा करना प्रारंभ कर दिए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इधर, पुलिस प्रशासन ने इन अभ्यर्थियों को हटाने की कोशिश की, लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी.
प्रदर्शकारियों का आरोप है कि सरकार पिछले तीन से चार साल से केवल आश्वासन दे रही है. अब तक कुछ नहीं हुआ. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि तेजस्वी यादव कहते थे कि पहली कैबिनेट की बैठक में 10 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी, अब वे उप मुख्यमंत्री बन गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि वे पहले कहते थे कि सरकार बदलिए, अब तो सरकार भी बदल गई. अब हमलोग कब तक इंतजार करें.
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Poonam Pandey Fake Death Row: जानिए पूनम पांडे और उनके विवादों के बारे में, जिनहोने फेम के लिए मौत का रचाया खेल !