कोरोना का संकट गहराता ही जा रहा हैं और इससे बचाव के लिए दुनियाभर के कई देशों में लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा हैं। लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो खुद को घर में महफूज रखना पसंद नहीं करते हैं और अकारण ही लॉकडाउन में बाहर निकलते हैं। ऐसे में लोग लॉकडाउन में बाहर निकलने के लिए अजीबोगरीब बहाने बना रहे हैं। बहाने भी ऐसे है कि सुनकर हंसी आ जाए। कोई अपना मुर्गा घूमाने बाहर निकल आया, तो कोई अपनी मछलियों को खुली हवा में लेकर बैठा है।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के मुताबिक, एक शख्स बेंच पर बैठा है, यहां तक कि बंदा अपने साथ Fish Bowls लेकर बैठा है। जब पुलिस उससे पूछताछ करने आई तो उसने बताया कि वो इधर अपनी मछलियों को बाहर की हवा खिलाने लेकर आया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो ये भी सामने आया है जिसमें एक शख्स अपने मुर्गे को बाहर घूमाता दिख रहा है।
वहीं एक जनाब ने तो हद ही कर दी। ये तो नकली कुत्ता लेकर बाहर टहलने चले गए। जानकारी के लिए बता दें स्पेन में 14 साल से कम उम्र का बच्चा एक घंटे के लिए बाहर जा सकता है यानी उसे टहलने के लिए बाहर लेकर जाया जा सकता है। और लोग अपने पालतू जानवरों को भी घूमाने लेकर बाहर जा सकते हैं। ऐसे में सामने आए ये क्रिएटिव लोग जो नकली कुत्ता, अपनी फिश और यहां तक कि अपना मुर्गा बाहर घूमाने लेकर जा रहे हैं। साफ है कि बंदों को खुद का बाहर घूमने का मन है। इसलिए वो ऐसा कर रहे हैं।
More Stories
Couple Romance in Car: स्कूटी की वारदात बाद अब CM आवास के पास चलती कार में रोमांस करता नजर आया कपल, वीडियो वायरल !
Video: ट्रैफिक जाम में फंसे बेंगलुरु के डॉक्टर ने समय पर महत्वपूर्ण सर्जरी करने के लिए दौड़ा 3 किमी !
UP News: प्रयागराज की गलियों में विचरण कर रहे मगरमच्छ को पकड़ने में लोगों के छूटे पसीने, खा गया कई सुअर !