December 19, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

पर्यटकों के बीच बहुत प्रसिद्द हैं देश की ये 4 टॉप वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी

आप सभी ने चिड़ियाघर तो देखा ही होगा जिसमें जानवरों को रखा जाता है और बच्चों के साथ बड़े भी बहुत शौक से यहां घूमने जाते हैं। ऐसे में कई लोग होते हैं जिन्हें वाइल्ड लाइफ के बारे में जानना और उन्हें देखना पसंद होता हैं। ऐसे में आप देश की प्रसिद्द टॉप वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी में घूमने का प्लान बना सकते हैं। यहां का जानवरों का जनजीवन और प्राकृतिक वातावरण आप अच्छे से देख पाएँगे। तो आइये जानते हैं पर्यटकों के बीच प्रसिद्द देश की ये 4 टॉप वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी से जुड़ी जानकारी।

कांजीरंगा नैशनल पार्क, असम
यह दुनिया में एक सींग वाले गैंडे का एकमात्र प्राकृतिक आवास है। यह नैशनल पार्क असम के गोलाघाट जिले में स्थित है। यह पार्क पर्यटकों द्वारा भारत में सबसे ज्यादा सैर किए जाने नैशनल पार्क्स में से एक है। यहां गैंडे के अलावा बाघ और लेपर्ड भी हैं। इसके अलावा जंगली हाथी और जंगली भैंसे भी यहां का मुख्य आकर्षण हैं।

जिम कार्बेट नैशनल पार्क
जिम कार्बेट दिल्ली से वीकेंड मनाने के लिए सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है। उत्तराखंड में हिमालय की तलहटी में स्थित इस नैशनल पार्क को 1936 में बाघों के सरंक्षण के लिए बनाया गया था। इस पार्क का नाम अंग्रेज वाइल्ड लाइफ लेखक जिम कार्बेट के नाम पर पड़ा था।

रणथम्भौर नैशनल पार्क
यह भारत के टॉप 10 नैशनल पार्क में शामिल है। इस पार्क में अधिकतर लोग बाघ देखने आते हैं। यहां पर्यटकों को गाइडिड टूर कराया जाता है। इस नैशनल पार्क में कई जोन बंटे हुए हैं। यहां बाघ के अलावा, लेपर्ड, सांभर, नीलगाय, लकड़बग्घा और मगरमच्छ देखने को मिलते हैं। यहां आप टाइगर सफारी कर सकते हैं जिसके लिए आप पहले राजस्थान टूरिज्म की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं।

केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान
इसे पहले भरतपुर बर्ड सैंक्चुअरी भी कहा जाता था। यह भारत में अप्रवासी पक्षियों को देखने की सबसे अच्छी जगह मानी जाती है। यहां कई किस्म के पेड़ों की प्रजातियां भी हैं। यह नैशनल पार्क यूनेस्कों की विश्व विरासत सूची में भी शामिल है।