December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

Navratri 2019: नवरात्र में किए गए ये नौ काम दिलाएंगे जीवन भर की खुशियां, बरसेगी मातारानी की कृपा

नवरात्र का त्यौंहार आने वाला हैं को की अपने साथ जोश और आध्यात्मिकता लेकर आता हैं। यह पावन पर्व पूरे देश में बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं। इन नौ दिनों में मातारानी के नौ रूपों की पूजा की जाती हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने की कामना की जाती हैं। ऐसे में नवरात्र (Navratri) के इन नौ दिनों में कुछ ज्योतिषीय उपाय करके मातारानी को प्रसन्न किया जा सकता हैं। आज हम आपको नवरात्र के कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं। ओ आइये जानते हैं इसके बारे में।

– नौकरी में पदोन्नति चाहते हैं तो 3 नारियल लाकर पहले घर में रखें और नवमी के दिन मंदिर में चढ़ाएं।

– आकर्षण बढ़ाना चाहते हैं तो धूप, सुगंध, अगरबत्ती, रूई या चमकीली सफेद सामग्री खरीदें।

– नवरात्रि के दिन मौली खरीद कर उस पर नौ गांठ लगा कर देवी को समर्पित करें और फिर उसे सदा अपने पास रखने से हर कार्य में सफलता मिलती है।

– अपार धन संपत्ति के लिए इन नौ दिनों में किन्नर से पैसा लेकर तिजोरी या पर्स (wallet) में रखें।

– आरोग्य पाना चाहते हैं तो नवरात्रि के प्रथम दिन से लेकर अंतिम दिन तक कभी भी गाय का घी लाकर रखें।

– अपना घर चाहते हैं तो मिट्टी का छोटा सा घर लाकर पूजा स्थल में रखें।

– अगर विदेश यात्रा (foreign trip) करना चाहते हैं तो 9 दिनों में कभी भी पताका (ध्वजा या परचम) खरीद कर नौ दिनों तक पूजा करें और नवमी के दिन किसी देवी मंदिर में अर्पित करें।

– आर्थिक कष्टों से मुक्ति के लिए चांदी की कोई भी शुभ सामग्री लाकर देवी को समर्पित करें।

– सौभाग्य में वृद्धि के लिए समस्त सुहाग श्रृंगार सामग्री (कांच, काजल, कुंकु, मंगलसूत्र, चूड़ी, कंघी, बिछिया, चुनरी) खरीदें और काली मां को नवमी के दिन चढ़ाएं।