मॉनसून का सीजन चल रहा हैं और बरसात के इस सुहाने मौसम में सभी की अपनी अलग यादें होती हैं। बरसात के दिनों की ठंडक सभी को पसंद आती हैं। हमारे देश में कई ऐसे अंधविश्वास व्याप्त हैं जो हैरान करते हैं जिनमें से कुछ बारिश से भी जुड़े हैं। बारिश से जुड़े ये अंधविश्वास हैरानी में डालते हैं। कुछ कहावतें भी हैं जो कहीं न कहीं सही हैं। तो आइये जानते हैं बारिश से जुड़े कई तरह के अन्धविश्वास के बारे में।
– ऐसी एक कहावत है कि मेढकों की शादी कराने से बारिश होती है।
– कहा जाता है घर के आंगन में तवा उलटा करके रख देने से बारिश रुक जाती है।
– ऐसा कहा जाता है कि एक जगह पर ढेर सांप दिख गए, तो समझो बारिश पक्की।
– कई जगह पर कहते हैं अगर महिलाएं नग्न होकर खेत में हल चलाएं तो होती है बारिश।
– एक यह भी अंधविश्वास है कि मेढकों को गधे पर उछालने से होती है बारिश।
– कहा जाता है बारिश वाले दिन पैदा होने वाले लोग बहुत बातूनी होते हैं।
– कुछ लोगों का कहना है कड़ाही में खाना खाने वालों की शादी के दिन बारिश होती है।
– कहते हैं धूप के साथ बारिश का मतलब! बंदर और बंदारिया की शादी।
– कहा जाता है धूप के साथ बारिश का मतलब! सियार की शादी हो रही है।
– ऐसा भी कहा जाता है राह चलते लोगों पर पानी व गोबर फेंक दो तो बारिश होती है।
More Stories
Couple Romance in Car: स्कूटी की वारदात बाद अब CM आवास के पास चलती कार में रोमांस करता नजर आया कपल, वीडियो वायरल !
Video: ट्रैफिक जाम में फंसे बेंगलुरु के डॉक्टर ने समय पर महत्वपूर्ण सर्जरी करने के लिए दौड़ा 3 किमी !
UP News: प्रयागराज की गलियों में विचरण कर रहे मगरमच्छ को पकड़ने में लोगों के छूटे पसीने, खा गया कई सुअर !