Ayurvedic Oil: आयुर्वेद इतनी बड़ी चीज है जिसमे हर रोगों का काट है, आप सब जानते ही होंगे आज के दौर मे लोग अलोपथी को नज़रअंदाज़ करके इलाज के लिए आयुर्वेद की तरफ भाग रहे है। ये औषधियां सेहत से जुड़ी कई समस्याओं में रामबाण का भी काम करती हैं. आयुर्वेद की इन्हीं औषधियों में से एक है जात्यादि तेल. इस तेल के इस्तेमाल से खुजली, घाव, सूजन और चर्म रोग में भी फायदा होता है. इस तेल को प्राकृतिक चीजों के साथ बनाकर तैयार किया जाता है. आइए जानते हैं कि इसे कैसे बनाते हैं और इसके फायदे क्या-क्या हैं.
यह भी पढ़े: Juice Benefits: रोज चुकंदर-अनार का मिक्स जूस पीने से मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे !
जात्यादि तेल बनाने के लिए सामग्री
सामग्री:
जातिपत्र- 10 ग्राम
करंज- 10 ग्राम
तुत्थ- 10 ग्राम
हरीतकी- 10 ग्राम
पद्माख- 10 ग्राम
निम्बपत्र- 10 ग्राम
पटोल पत्र- 10 ग्राम
सिक्थ- 10 ग्राम
कुष्ठ- 10 ग्राम
सारिवा – 10 ग्राम
नीलोत्पल -10 ग्राम
लोध्र – 10 ग्राम
मुलेठी- 10 ग्राम
कुटकी- 10 ग्राम
हरिद्रा- 10 ग्राम
मंजिष्ठा – 10 ग्राम
दारुहरिद्रा – 10 ग्राम
तिल तेल – 768 ग्राम
पानी – 3 लीटर
यह भी पढ़े: ये पांच जूस लिवर को बना देंगे मजबूत, कभी नहीं होगी कब्ज की शिकायत !
विधि:
- जात्यादि तेल को बनाने के लिए पहले द्रव्य सामग्री को अलग कर देते हैं.
- अब जिन औषधियों का पाउडर तैयार होता है, उन्हें एक साथ मिक्स करके लुग्दी तैयार कर ली जाती है.
- तिल के तेल को लोहे की कड़ाही में गर्म करते हैं और फिर इस तेल में तैयार लुग्दी और पानी को डालकर अच्छी तरह से गर्म करते हैं.
- तेल गर्म होने पर इसे एक बारीक छलनी से छान लिया जाता है.
- अब बची सामग्री में थोड़ा-सा पानी मिलाकर फिर से तेल को गर्म करते हैं.
- गर्म हो जाने पर इसे आंच से उतारकर ठंडा होने के बाद एक शीशी में भरकर रख देते हैं. इस तरह से आप जात्यादि तेल को तैयार कर सकते हैं.
जात्यादि तेल के फायदे- Jatyadi Oil Benefits:
1. घाव को ठीक करता है
जात्यादि तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. ये तेल घाव को सुखाने में मदद करता है, साथ ही घाव में बार-बार पस बनने की समस्या को दूर करने में भी कारगर है. इस तेल को घाव पर लगाते हैं तो घाव जल्दी सूख सकता है, लेकिन एक बार किसी जानकार से राय के बाद ही इस तेल का इस्तेमाल करें.
Menopause Symptoms: महिलाओं में इस उम्र से पीरियड्स आने बंद हो जाएं तो 7 कॉमन हेल्थ इश्यू के लिए रहें तैयार
यह भी पढ़े: अदरक के ज्यादा सेवन से हो सकती है ये लाइलाज बीमारी !
2. सूजन और दर्द से आराम
इस तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं, इसके लगाने से दर्द में भी राहत मिल जाती है और सूजन भी कम हो सकती है.
3. जलन करे कम
जात्यादि तेल में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल दोनों ही गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन पर होने वाले फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन को दूर करने का काम करता है. अगर स्किन इंफेक्शन के कारण जलन हो रही है, तो यह उसे ठीक करने में भी ये कारगर है.
4. बवासीर में लाभकारी
बवासीर रोगियों के लिए भी ये तेल काफी लाभकारी है. इस तेल को लगाने से बवासीर से हुए घाव ठीक हो सकते हैं. साथ ही दर्द भी कम हो सकता है.
नोट : सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. visitorplacesofindia.in इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
More Stories
Tips to unclog kitchen sink: बिना प्लम्बर के भी आसानी से खोल से है आप अपने कीचेन का जमा हुआ सिंक, जानें घरेलू उपाय !
अपने मन और मस्तिष्क को कैसे बनाए रखे स्वथ्य, आइये जानें !
सता रही हैं मुंहासों की टेंशन, तो अपने आहार में शामिल करें येँ खाद्य पदार्थ !