December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

इस कपल को सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करना पड़ा भारी, मिली 16 साल के साथ 74 कोड़े की सजा !

इस कपल को सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करना पड़ा भारी, मिली 16 साल के साथ 74 कोड़े की सजा !

आज के समय में सभी सोशल मीडिया पर अच्छा खासा समय व्यतीत करते हैं और सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर किए जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा देखा हैं कि किस कपल को अपनी फोटो शेयर करने पर सालों की सजा हो गई हो। ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया ईरान में यहां एक कपल को अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना भारी पड़ गया।

ईरान के एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अहमद मोइन शिराजी और उनकी पत्नी शबनम शाहरोखी को वहां की कोर्ट ने एक ऐसी सजा सुनाई है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। वहां की एक कोर्ट ने शिराजी और उनकी पत्नी को 16 साल की जेल के साथ 74 कोड़े मारे जाने की सजा सुनाई गई है।

आपको बता दें कि इस वक्त शिराजी अपने परिवार के साथ तुर्की में रह रहे हैं। शिराजी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि उनपर और उनकी पत्नी पर ‘हुकूमत के खिलाफ प्रचार’ करने, ‘सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट करने’ और ‘नैतिक भ्रष्टाचार’ फैलाने के आरोप लगाए गए हैं।

ईरान के इस फैसले के बारे में उन्हें उनके वकील से पता चला है। शिराजी का कहना है कि ईरान की कोर्ट में किसी भी हालत में दोषी साबित करना चाहती थी इसलिए हम तुर्की में शिफ्ट हो गए। शिराजी ने आगे कहा कि कई बार उनसे पूछताछ की गई और कहा गया कि वो शबनम की बिना हजाब की तस्वीरें पोस्ट न करें और पत्नी को सोशल मीडिया एक्टिविटी से दूर रखे।