शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र में एक ही मकान में किराए पर रहने वाले दरिंदे युवक ने सोमवार सुबह तीन साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बना डाला। घटना के समय मासूम की मां पड़ोस में गई हुई थी। सूचना मिलने के साथ बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी बिहार का रहने वाला बताया जाता है। जबकि पीडि़त परिवार उड़ीसा का है। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ के साथ उसका मेडिकल करवाया है।
एसीपी पश्चिम नूर मोहम्म्मद ने बताया कि बासनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक मकान में यह घटना हुई है। आरोपी व पीडि़त दोनों एक ही मकान में रहते है और कमरे आसपास खुले-खुले से है। सुबह साढ़े 11 बजे के आस पास बच्ची का पिता काम पर गया हुआ था और मां घर पर ही थी। वह संभवत: पास में कहीं गई हुई थी। इस बीच बिहार के एक युवक ने बच्ची को प्रलोभन देकर उससे दुष्कर्म किया।
पड़ोस से लौटने पर मां को पता चला तो वह चौंक उठी। उसने अपने पति को तुरंत फोन कर बुलाया और पुलिस को सूचना दी। इस पर बासनी थानाधिकारी पाना चौधरी आदि वहां पहुंचे। घटना स्थल पर ही आरोपी को पकड़ लिया गया। बताया गया कि वह रात में ड्यूटी करता है और दिन में के कमरे में ही आराम कर रहा था। तब बच्ची पर उसकी नीयत बिगड़ गई और उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। अब तक पड़ताल में सामने आया कि आरोपी अविवाहित है। उससे पूछताछ की जा रही है। बच्ची और आरोपी दोनों का पुलिस ने मेडिकल कराया है।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !