Tiger Temple Thailand History in Hindi : यदि आपकी बाघों में रूचि है और आप बाघों को पास से देखना चाहते है, उनके साथ खेलना चाहते है या फिर उनके साथ फोटो खिचवाना चाहते है तो आपको किसी सेंचुरी की जगह थाईलैंड के टाइगर टेम्पल का रुख करना चाहिए। टाइगर टेंपल, थाईलैंड के कंचनबुरी प्रान्त में स्तिथ है जो की थाईलैंड-बर्मा बॉर्डर के पास है। इसे ‘Wat Pa Luang Ta Bua’ नाम से भी जाना जाता है। यह मंदिर विदेशी पर्यटकों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र है।
Tiger Temple Thailand in Hindi :-
टाइगर टेम्पल असल में एक बौद्ध मंदिर है। जिसकी स्थापना 1994 में हुई थी। इस मंदिर को इसकी स्थापना के साथ ही बौद्ध भिक्षुओं ने इसे वन्य जीव संरक्षण प्रोग्राम से जोड़ दिया था। शुरू में यहाँ पर कुछ छोटे जंगली जानवर और पक्षी ही थे। 1999 में यहाँ पर पहली बार एक टाइगर का बच्चा आया, जिसे एक ग्रामीण जंगल से लाया था। उसकी माँ शिकारियों द्वारा मरी जा चुकी थी। आपको यह बता दे की थाईलैंड में तस्करी के लिए जानवरों का शिकार बहुतायत से होता है। हालांकि वो बच्चा ज्यादा दिन ज़िंदा नहीं रहा। पर उसके बाद इस मंदिर में बाघों के अनाथ बच्चे, ग्रामीणो द्वारा लाए जाने लगे।
धीरे-धीरे इस टेम्पल में बाघों की संख्या काफी बढ़ गई और इसका नाम ही टाइगर टेम्पल पड़ गया। वर्तमान में यहाँ लगभग 150 बाघ है। इन बाघों की सबसे बड़ी विशेषता यह है की इन्हें बौद्ध भिक्षुओं द्वारा इस तरह से ट्रेंड किया जाता है की यह इंसानों के साथ घुल मिल जाते है और उन्हें किसी तरह का नुक्सान नहीं पहुंचाते है।
टाइगर टेम्पल में आने वाले पर्यटक इन बाघों के साथ खेलते है और फोटो खिचवाते है। यह टेम्पल थाईलैंड का प्रमुख ट्यूरिस्ट अट्रेक्शन बन चूका है। हर साल यहाँ पर लाखों की संख्या में ट्यूरिस्ट आते है। आज तक बाघों ने किसी को कोई भी नुक्सान नहीं पहुँचाया है।
More Stories
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !
Ganesha Chaturthi 2022 : विशेष मान्यताएँ हैं राजस्थान के इन 8 गणेश मंदिर की, जाने !
स्वर्ग के समान हैं वृन्दावन भूमि; कृष्ण भक्तों के लिए, यहां इन 8 मंदिरों के दर्शन जरूर करें !