गर्मियों की छुटि्टयों में फैमिली के साथ ट्रिप पर जाना किसे पसंद नहीं है। ऎसे में लोगों ने अभी से हॉलिडे ट्रैवलिंग की प्लानिंग शुरू कर दी है। एक ट्रैवल पोर्टल की मानें, तो इस समर सीजन हॉलिडे ट्रिप पिछले साल की तुलना में बड़ा होगा। लोग ज्यादा दिन की प्लानिंग के साथ अपना मनपसंद डेस्टिनेशन प्रिफर कर रहे हैं। पोर्टल की ओर हुए सर्वे में यह सामने आया है कि लोग अपने हॉलिडे ट्रिप को यादगार बनाना चाहते हैं, इसलिए वे ज्यादा दिन का प्लान बना कर चल रहे हैं।
होटल में करें स्टे :
सर्वे के अनुसार 69 प्रतिशत लोगों का यह मानना था कि वे अपने हॉलिडे ट्रिप के दौरान रिलेटिव्स की बजाय होटल में रहना पसंद करेंगे। महज 11.3 प्रतिशत लोगों ने ट्रैवलिंग के दौरान अपने परिजनों के यहां रूकने की बात कही। ऎसे में यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि रिलेटिव्स के रूकने का ट्रेंड पहले की बजाय कम होता जा रहा है। लोग ट्रैवलिंग के दौरान दिल खोलकर खर्च करने का प्लान बना रहे हैं।
रिलेटिव्स के यहां न रूकने का कारण साल में तीन या चार हॉलिडे भी हो सकता है। अब सिर्फ समर में ही नहीं, बल्कि साल में तीन या चार हॉलिडे प्लान किए जाने लगे हैं। ऎसे में हर रिलेटिव्स के रूकना कम होता जा रहा है। टूरिस्ट अपनी सुविधा और पसंद के अनुसार ट्रैवलिंग को एंजॉय करते हैं।
More Stories
कभी आपने सोचा है अगर टूथपेस्ट ना इस्तेमाल करें तो आपके दाँतो का क्या हाल होगा ?
इस नदी को बहते हुए किसी ने नहीं देखा होगा, परन्तु नाम सबने सुना होगा; आइये जानें इस नदी का नाम !
Chanakya Niti: इस दान को कहते हैं महादान, इंसान को छू नहीं पाती गरीबी !