Tokyo Olympics: भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल के मैच में चीन की शटलर बिंगजिआओ पर 21-13 और 21-15 से जीत दर्ज की है.
पीवी सिंधु ने रचा इतिहास
पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. सिंधु ने चीन की बिंगजियाओ को सीधे गेम 21-13, 21-15 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया है. पीवी सिंधु ओलंपिक के व्यक्तिगत इवेंट में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हैं. पुरुषों में पहलवान सुशील कुमार (कांस्य- बीजिंग 2008, रजत- लंदन 2012) ने यह कारनामा किया था.
पीवी सिंधु दूसरे सेट में भी आगे
पहला गेम जीत चुकीं पीवी सिंधु दूसरे गेम में भी आगे हैं. पीवी सिंधु ने दूसरे गेम में अपनी बढ़त को कायम रखा है. पीवी सिंधु बिंगजियाओ के खिलाफ 14-11 से आगे चल रही हैं. सिंधु ने चीनी शटलर बिंगजियाओ के खिलाफ लगातार आक्रामक खेल दिखाया है. दूसरे गेम में भी पीवी सिंधु ने बढ़त बनाने का काम किया है. इस मैच में सिंधु पुरानी गलतियों को नही दोहरा रही है.
सिंधु ने जीता पहला सेट
पहला सेट 23 मिनट तक चला. सिंधु अगर दूसरा सेट भी जीत जाती हैं, तो वह ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लेंगी. भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भले ही गोल्ड मेडल नहीं जीत पाई हैं, लेकिन उनके पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का अच्छा मौका है. पीवी सिंधु ने पहला सेट 21-13 सेट जीतने में सफल रहीं.
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !