टोक्यो ओलंपिक्स के पांचवें दिन महत्वपूर्ण मुकाबले के तहत पुरुष एकल राउंड 3 मैच में शरत कमल चीन के लॉन्ग मा के खिलाफ एक्शन में आ गए हैं। हालांकि शरत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, वह लॉन्ग मा के खिलाफ पहला गेम 7-11 से हार गए। इसके बाद शरत ने दूसरे गेम में गत चैंपियन के खिलाफ मजबूत वापसी की। पहला गेम हारने के बाद भारत दूसरे गेम में 8-4 से आगे हो गए।
शरत कमल ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा गेम 11-8 से जीता। वह जीत के बाद जश्न में उल्लासित हैं। कोच भी खुश हैं। शरत कमल ने तीसरे गेम की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की। वह 4-2 से आगे हैं।
चीन के मा लॉन्ग रियो ओलंपिक के पुरुष एकल स्वर्ण पदक विजेता हैं। उन्होंने रियो खेलों में टीम स्वर्ण पदक भी जीता।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !