उत्तर प्रदेश का सोनभद्र अचानक सोने का भंडार मिलने की वजह से अचानक सुर्खियों में आ गया है। सोनभद्र में सोने का भंडार मिलने के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि सोना उत्पादन के मामले में भारत लंबी छलांग मारकर दुनिया में दूसरे स्थान पर आ जाएगा। अभी भारत सोना भंडार के मामले में 10वें स्थान पर है। आइए हम आपको बताते है कि भारत से ज्यादा सोने का भंडार किन-किन देशों के पास है
1 – अमेरिका के पास भारत से 13 गुना ज्यादा सोना है। अमेरिका के पास कुल 8,133.5 टन सोना भंडार है।
2 – वहीं, दूसरे स्थान पर जर्मनी है। जिसे पास सोने का भंडार 3,366.8 टन है।
3 – अमेरिका और जर्मनी के बाद अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा फंड (IMF) के पास कुल 2,451.8 टन सोना है।
4 – इसके बाद नंबर आता है इटली का। इटली के पास 2,451.8 टन सोना है।
5 – वहीं, फ्रांस के पास 2,436.1 टन सोना मौजूद है।
6 – रूस के पास 2,219.2 टन सोना है।
7 – चीन के पास 1,936.5 टन सोना है।
8 – स्विट्जरलैंड में 1,040 टन सोना है।
9 – जापान के पास 765.2 टन सोना है।
10- भारत 618.2 टन सोने के भंडार के साथ 10वें स्थान पर है।
More Stories
Couple Romance in Car: स्कूटी की वारदात बाद अब CM आवास के पास चलती कार में रोमांस करता नजर आया कपल, वीडियो वायरल !
Video: ट्रैफिक जाम में फंसे बेंगलुरु के डॉक्टर ने समय पर महत्वपूर्ण सर्जरी करने के लिए दौड़ा 3 किमी !
UP News: प्रयागराज की गलियों में विचरण कर रहे मगरमच्छ को पकड़ने में लोगों के छूटे पसीने, खा गया कई सुअर !