December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

अलग-अलग तरह की दवाएं खाकर 12 घंटे काम करते हैं पोर्नस्टार, शूटिंग के दौरान कई बार होता है शोषण !

अलग-अलग तरह की दवाएं खाकर 12 घंटे काम करते हैं पोर्नस्टार, शूटिंग के दौरान कई बार होता है शोषण !

इंटरनेट पर पोर्न सर्च करने के मामले में भारत टॉप-5 देशों में शामिल है। पॉर्नहब वेबसाइट ने इंडिया से संबंधित आंकड़े एक साल पहले जारी किए थे। 2017 में जारी किए गए इन आंकड़ों की बात करें तो भारत इस वेबसाइट को विजिट करने वालों में तीसरे नंबर पर था। जबकि 2014 तक इस वेबसाइट पर आने वाले पूरे ट्रैफिक में से 40 फीसदी ट्रैफिक यानि 14200 करोड़ पेज विजिट केवल अमेरिका से आ रहा था। पोर्न के दुष्प्रभावों को देखते हुए सरकार की तरफ से भारत में पोर्न को बैन करने की बात कही जा रही थी। जिसके चलते Jio और Airtel ने भारत में देखी जाने वाली सैकड़ों पोर्न साइट्स को ब्लॉक कर दिया। दरअसल, पोर्न मूवीज देखने वाले लोग इसके पीछे की सच्चाई के बारे में अनजान रहते है। उन्हें शायद नहीं पता है कि फिल्मों को बनाने के दौरान पोर्न एक्टर-एक्ट्रेस को किन किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में 35 साल की ऑस्ट्रेलियन पोर्न स्टार मैडिसन मिसिना ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड दो दी एक इंटरव्यू में कई चौकाने वालें खुलासे किए है। उन्होंने बताया कैसे शूटिंग के दौरान महिलाओं के शरीर का शोषण किया जाता है। जैसा आम लोग सोचते हैं, पाेर्न मूवीज की दुनिया उससे बिल्कुल अलग होती हैं। हम मशीनों की तरह काम करते हैं.

– उन्होंने बताया कि दो लोगों के बीच सबसे निजी संबंधों को इस तरह कैमरे के सामने पेश करना आसाना नहीं होता। हम एक तरह से मशीन की तरह काम करते हैं, ये अनुभव अकल्पनीय होता है। कई बार बेहद दर्दनाक।

अलग-अलग तरह की दवाएं खाकर 12 घंटे काम करते हैं पोर्नस्टार, शूटिंग के दौरान कई बार होता है शोषण !

– 18 साल से पोर्न इंडस्ट्री में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी मैडिसन ने आगे कहा, ”कैमरे को सही शॉट देने के चक्कर में हम अपने शरीर का कुछ ज्यादा इस्तेमाल कर बैठते हैं, जो हमें बहुत तकलीफ देता है, जाहिर है कि सही शॉट लेने के लिए हमें कई बार हमें कुदरती तौर पर अन-नेचुरल शॉट भी देने पड़ते हैं। इसकी वजह से बेहद दर्द होता है।”

– ” साथ ही हमारे अंडाशय और गर्भाशय पर इसका बहुत बुरा असर होता है। कई बार किसी पोर्नस्टार को गर्भाशय में गांठ होती है तो शूटिंग के दौरान फूट जाती है। ऐसे में अगर दर्द भी हो रहा होता है, तो कट नहीं किया जा सकता। क्योंकि मूवी में लंबे सीन शूट किए जाते हैं।”

– मैडिसन ने बताया एडल्ट स्टार्स को हर 10वें दिन मेडिकल टेस्ट कराने होते हैं। इनमें एचआईवी और सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिसीज को लेकर बार-बार टेस्ट किए जाते हैं। अगले एनओसी के बाद ही कोई भी स्टार अगला शूट कर पाता है।

– किसी भी फिल्म की शूटिंग से पहले प्रस्तावित स्क्रिप्ट के हिसाब से फोटोग्राफी की जाती है। जिससे शूट किए जाने वाले सीन हमें याद हो जाएं। फोटोग्राफी के कई घंटों के बाद हम असली शूट कि लिए तैयार होते हैं, जो सुबह से शाम तक चलता है।

अलग-अलग तरह की दवाएं खाकर 12 घंटे काम करते हैं पोर्नस्टार, शूटिंग के दौरान कई बार होता है शोषण !

12 घंटे हो सकती है शिफ्ट

– मैडिसन ने अपने अनुभव बताते हुए कहा। एक गर्ल पोर्नस्‍टार को सुबह 9 बजे उठना पड़ता है। और घर से तैयार होकर 10 से 11 बजे तक स्टूडियो पहुंचना होता है। वहां कागजी कार्रवई के बाद 1 घंटे तक हेयर और मेकअप में टाइम लग जाता है।

– 12 बजते ही सोलो फोटोग्राफी होती है और पोर्न स्टार को सबके सामने अंग प्रदर्शन करना होता है। उस दौरान स्टूडियो में क्रू समेत दो दर्जन से ज्यादा लोग होते हैं।

– फोटोग्राफी होने तक मेल एडल्ट स्टार शूटिंग के लिए पहुंच जाता है। फिर 2 घंटे तक मूवी शूट की जाती है, कई बार सही सीन नहीं मिलने पर बार-बार दोहराया जाता है। ऐसे में कई बार शाम हो जाती है।

– शूट खत्म होने के बाद दोबारा फोटोग्राफी करके दिन का काम खत्म होता है। इसमें 12 घंटे भी हो जाते हैं।

दवाई खाकर करते हैं काम

– एडल्ट स्टार ने कहा कि हर पोर्न मूवी में एडल्ट स्टार्स तरह-तरह की दवाईयां खाते हैं। कुछ स्टार्स दर्द की दवा खाते हैं, तो ज्यादातर मेल स्टार्स वियाग्रा जैसी दवा लेते हैं। कुछ कॉन्फिडेंस के लिए हमेशा नशे में रहते हैं।