December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

Navratri 2019: नवरात्रि में आजमाए ये उपाय, दूर करें जीवन से कष्टों को

9 दिनों तक मनाए जाने वाला नवरात्रि (Navratri) का पावन पर्व चल रहा हैं। यह पर्व मातारानी को समर्पित होता हैं और इन नौ दिनों में सभी तरफ भक्तिमय माहौल बना हुआ रहता हैं। इन नौ दिनों की पवित्रता को देखते हुए ज्योतिष (Astrology) में कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें इस समय अन्तराल में करने से पूर्ण सिद्धता मिलती हैं और व्यक्ति को इसका लाभ मिल पाता हैं। आज हम आपको जो उपाय (Measures) बताने जा रहे हैं उन्हें नवरात्रि के दिनों में करने से सुख-समृद्धि की कामना (Wish) पूरी होती हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

– नवरात्र के दौरान घर की चौखट पर नींबू (Lemon) बांध दें। ये टोटका ना सिर्फ आपको और आपके घर को बुरी नजर से बचाएगा बल्कि आपके स्वास्थ्य (Health) को भी ठीक रखेगा।

– माता के मंदिर (Temple) में अपने साथ 21 केले लेकर जाएं। मंदिर पहुंचकर माता को केलों का भोग लगाएं। भोग लगाते समय देवी दुर्गा (Durga) के मन्त्रों का जप करें।

– अगर संतान के संबंध में कोई समस्या (Problem) आ रही है तो देवी को पान का पत्ता अर्पित करें। पत्ता टूटा नहीं होना चाहिए।

– मुक़दमे से जुडी परेशानियों को दूर करने को दूर करने के लिए, शत्रु और कर्ज से छुटकारा पाने के लिए मां दुर्गा के सामने गुग्गल (Benzoin) की सुगंध वाला धुप जलाएं।

– सभी तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए नवरात्र में देवी के सामने अखंड दीपक (Lamp) जलाएं। अखंड दीपक यानी दीपक पुरे नौ दिन जलते रहना चाहिए।