December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

कोरोना की वजह से उजड़ गए ये अनोखे ट्यूलिप के फूल !

कोरोना की वजह से उजड़ गए ये अनोखे ट्यूलिप के फूल !

कोरोना ने पूरी दुनिया को अपने कहर से परेशान कर रखा हैं जिसने लोगों को अपने घरों में रहने पर मजबूर कर दिया हैं, मानो जिंदगी उजाड़ हो गई हो। हांलाकि लॉकडाउन की वजह से पर्यावरण से प्रदूषण कम होने लगा हैं और हरियाली होने लगी हैं। लेकिन जापान में कोरोना की वजह से ट्यूलिप के फूल उजड़ गए। अब ऐसा क्या हुआ, आइये जानते हैं इसके बारे में।

रिपोर्ट के अनुसार, हर साल पूर्वी तोक्यो के शहर सकुरा में ‘सकुरा ट्यूलिप फेस्टिवल’ का आयोजन होता है, जिसकी रोनक यही ट्यूलिप होते हैं। लेकिन लोगों को एक-दूसरे के करीब आने से रोकने के लिए प्रशासन ने इन फूलों का बलिदान दे दिया है। दरअसल, लोग इन्हें देखने के लिए इकट्ठा होने लगे थे, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ रही थीं। ऐसे में इन लाखों रंग-बिरंगे ट्यूलिप को उखाड़ दिया गया।

जानकारी के लिए बता दें की तकरीबन 8 लाख से ज्यादा ट्यूलिप फूलों की 100 से ज्यादा किस्मों को उखाड़ दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि यह निर्णय आसान नहीं था लेकिन हालात के चलते लेना पड़ा। पार्क की निगरानी के लिए कार्यरत अधिकारी ताकाहीरो कोगो ने कहा, ‘हम भी चाहते थे कि ज्यादा से ज्यादा लोग इन फूलों को देखें। लेकिन इस वक्त मानव जीवन को खतरा है। यह बहुत मुश्किल फैसला है, जो हमें यह करना पड़ा।’