कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन हैं और यह संकट पूरी दुनिया पर गहराया हुआ है। ऐसे में सभी को कोरोना के आंकड़ों को जानने की चाहत होती हैं और सोशल मीडिया का सहारा लिया जाता हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक शख्स हैं जिसे कोरोना को लेकर यमदूत कहा जाता हैं। इस शख्स का नाम नॉर्बर्ट एलीक्स है।
दरअसल, नॉर्बर्ट की चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि वो किसी सरकारी वेबसाइट की तरह कोरोना से जुड़े आंकड़ों की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए लगातार दे रहे हैं। ऐसे में लोगों ने उनका शुक्रिया अदा करने के बजाए उन्हें सीधा ‘यमदूत’ ही बना दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नॉर्बर्ट हंगरी के रहने वाले हैं और ट्विटर पर उनके दो लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वह एक एंटरप्रेन्योर हैं। वह अपने ट्वीट के जरिए कोरोना से संक्रमित, मरने वाले और ठीक वालों की संख्या बताते हैं और लगभग कोरोना से जुड़ी पल-पल की जानकारी देते हैं। लोगों ने उन्हें ‘यमदूत’ और ‘मौत का सौदागर’ बताने के साथ-साथ यह भी कहा है कि अगर कोई कोरोना से बच भी गया तो ये बंदा (नॉर्बर्ट एलीक्स) उन्हें डरा-डराकर मार देगा।
More Stories
Couple Romance in Car: स्कूटी की वारदात बाद अब CM आवास के पास चलती कार में रोमांस करता नजर आया कपल, वीडियो वायरल !
Video: ट्रैफिक जाम में फंसे बेंगलुरु के डॉक्टर ने समय पर महत्वपूर्ण सर्जरी करने के लिए दौड़ा 3 किमी !
UP News: प्रयागराज की गलियों में विचरण कर रहे मगरमच्छ को पकड़ने में लोगों के छूटे पसीने, खा गया कई सुअर !