उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में शनिवार देर रात एक डंपर ने दो बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी जिसके चलते एक दंपती की मौत हो गई। इस हादसे में दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए झांसी मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने डंपर जब्त कर लिया हैं।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर रात थाना बानपुर के ग्राम भारौनी, दैलवारा तिराहे पर एक तेज रफ्तार डंपर ने आगे जा रही दो बाइक को रौंद डाला, जिससे एक बाइक पर सवार ग्राम मैलवारा खुर्द के मजरा टपरियन निवासी मोहन ( 45) व उसकी पत्नी राजकुमारी (40) की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं इस हादसे में एक अन्य बाइक पर सवार थाना बानपुर के गंगचारी गांव के निवासी महेंद्र पुत्र पप्पू (26) व उसका साथी इमलिया गांव के नवल किशोर पुत्र नन्दलाल (30) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए झांसी रेफर कर दिया गया। इस हादसे को लेकर थानाध्यक्ष बानपुर राजकुमार यादव ने बताया कि दंपती अपने रिश्तेदार के घर से वापस गांव लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि डंपर जब्त कर लिया गया हैं। कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !