संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गुरुवार को भारत की वैक्सीन उत्पादन क्षमता को दुनिया में सबसे बेहतर बताया है। उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे पता है कि भारत में भारतीय विकसित टीकों के उत्पादन का बहुत उच्च स्तर है। हम इसके लिए भारतीय संस्थानों के संपर्क में हैं। हम दृढ़ता से आशा करते हैं कि भारत के पास सभी तरह के साधन हैं और दुनिया के टीकाकरण में उसकी भूमिका बेहद अहम रहेगी। उसके प्रयासों से वैश्विक टीकाकरण अभियान सफल हो सकेगा।
आपको बता दे, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख का यह बयान तब आता है जब भारत ने अपने पड़ोसी देशों को कोरोना वायरस वैक्सीन की 55 लाख से अधिक खुराक मुहैया करा दी है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि 20 जनवरी से हम अपने पड़ोसी देशों को कोरोना वायरस वैक्सीन की 55 लाख से अधिक खुराकें उपलब्ध करवा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि इनमें से अनुरोध के आधार पर भूटान को वैक्सीन की 1.5 लाख खुराकें, मालदीव, मारीशस और बहरीन को 1 लाख, नेपाल को 10 लाख, बांग्लादेश को 20 लाख, म्यांमार को 15 लाख, सेशेल्स को 50000 और श्रीलंका को 5 लाख खुराकें उपलब्ध कराई गई हैं।
I think that the (vaccine) production capacity of India is the best asset that the world has today. I hope the world understands that it must be fully used: UN Secretary-General Antonio Guterres pic.twitter.com/2mpnce1KM5
— ANI (@ANI) January 28, 2021
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि मुझे लगता है कि भारत की उत्पादन क्षमता आज दुनिया की सबसे अच्छी संपत्ति है। मुझे उम्मीद है कि दुनिया में इसका पूरी तरह से उपयोग किया जाना चाहिए। दवाओं तक पहुंच का लोकतंत्रीकरण करने की आवश्यकता पर, गुटेरेस ने कहा, ‘मैं दुनिया भर में दवाओं तक पहुंच के लोकतंत्रीकरण पर एक बहुत महत्वपूर्ण तत्व कहूंगा। मैंने आज एक बार फिर लाइसेंस के लिए आवेदन किया है ताकि दुनिया में अन्य कंपनियों के लिए लाइसेंस उपलब्ध कराया जा सके और वे भी मौजूद कुछ टीकों का उत्पादन करने में सक्षम हो।’
बता दे, भारत ने ओमान को वैक्सीन की एक लाख खुराकें, CARICOM देशों (कैरेबियाई समुदाय) को 5 लाख और निकारागुआ व प्रशांत द्वीपीय देशों को 2-2 लाख खुराकें उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। इसके अलावा ब्राजील, मोरक्को और बांग्लादेश को व्यावसायिक निर्यात किया गया है। सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, मंगोलिया और अन्य देशों को आपूर्ति की जाएगी।
बता दे, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18,910 नए केस बढ़े। एक दिन पहले 11,556 केस आए थे। देश में गुरुवार को 20,315 मरीज ठीक हुए, 162 संक्रमितों ने जान गंवा दी। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1,573 की कमी आई। अब तक कुल 1.07 करोड़ केस आ चुके हैं। इनमें से 1.03 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं। 1.54 लाख संक्रमितों ने महामारी से जान गंवाई है। अब 1.69 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !