जीवन में धन की ख्वाहिश किसे नहीं होती हैं। सभी अपने भौतिक और सामाजिक सुखों की प्राप्ति के लिए धन चाहते हैं ताकि कभी कोई कमी ना आए और उन्हें कभी भी आर्थिक परेशानियों का सामना ना करना पड़े। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपके लिए शास्त्रों में बताए गए कुछ ऐसे काम लेकर आए हैं जो आपकी बेशुमार धन की ख्वाहिश को पूरा करने में मदद करेंगे। तो आइये जानते हैं इन काम के बारे में।
– प्रतिदिन शिवलिंग पर जल, बिलपत्र और अक्षत (चावल) चढ़ाएं।
– महालक्ष्मी और श्री विष्णु की पूजा करें।
– पूर्णिमा को चंद्र का पूजन करें।
– श्रीसूक्त का पाठ करें।
– श्री लक्ष्मीसूक्त का पाठ करें।
– अनामिका उंगली में सोने, चांदी और तांबे से बनी अंगुठी पहनें।
– शाम को किसी भी नजदीकी मंदिर में दीपक लगाएं।
– कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें।
– किसी की बुराई करने से बचें।
– पूर्णत: धार्मिक आचरण बनाए रखें।
– घर में साफ-सफाई बनाए रखें इससे धन स्थाई रूप से आपके घर में रहेगा।
– सप्ताह का कोई भी 1 व्रत करें। सोमवार करेंगे तो धन के कारक चंद्रमा प्रसन्न होंगे। मंगल करेंगे तो बजरंगबली, बुध करेंगे तो श्री गणेश, गुरु करेंगे तो विष्णु जी, शुक्र करेंगे तो मां लक्ष्मी, शनि करेंगे तो शनि देव, रविवार करेंगे तो सूर्य प्रसन्न होकर धन, सुख और सौभाग्य का वरदान देंगे।
More Stories
Chandra Grahan 2023: शरद पूर्णिमा का त्यौहार पड़ेगा साल के आखिरी चंद्र ग्रहण के साये में; रखें इन बातों का ख्याल !
Palmistry: हथेली पर शुक्र पर्वत आपके भाग्य को दर्शाता है, इससे अपने भविष्य का आकलन करें।
Solar Eclipse 2023: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कल, जानिए किस राशि पर बरसेगा पैसा और किसे रहना होगा सावधान!