UP CRIME NEWS: उत्तर प्रदेश से एक भयावह घटना सामने आ रही है, जहां एक 17 वर्षीय लड़की मौत से लड़ रही। आपको बता दें कि यह घटना बरेली के सीबीगंज इलाके कि है जहाँ मंगलवार शाम एक छात्रा रेलवे ट्रैक पर खून से लथपथ पाई गई। उसके परिजनों का आरोप है कि दो युवकों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसे ट्रेन के आगे फेंक दिया। घटना में उसके दोनों पैर और एक हाथ कट गया है। छात्रा का इलाज चल रहा है, उसकी हालत गंभीर बताई गई है। सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया है और पांच लाख रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। प्रभारी निरीक्षक, दरोगा और बीट अफसर समेत चार पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है।
More Stories
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Poonam Pandey Fake Death Row: जानिए पूनम पांडे और उनके विवादों के बारे में, जिनहोने फेम के लिए मौत का रचाया खेल !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !